नर्सिंग भर्ती मामला…जिन्होंने फर्जी तरीके से पहले स्वास्थ्य विभाग में और अब मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों पर फॉर्म भरे हैं उनको बाहर किया जाएगा : महेंद्र भट्ट

ख़बर शेयर करें -
  • हर्ष व्यास ने  भट्ट  को मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अधिकारियों की भारी कमी को देखते हुए जल्दी से जल्दी मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों का रिजल्ट घोषित करने का अनुरोध किया
  • मेडिकल कॉलेज के 480 पद कैबिनेट में पास हुए हैं उनका जल्दी से जल्दी विज्ञापन आउट हो-हर्ष व्यास 
  • नर्सिंग अधिकारी   चयन पहले की तरह वर्ष वार किया जाए-हर्ष व्यास 
  • नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड नर्सिंग अभ्यर्थियों  की  आवाज उठाता रहा है समय समय पर 
मुनि की रेती:/ढालवाला :शुक्रवार को   भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के  अध्यक्ष और वर्तमान में राज्य सभा  सांसद महेंद्र भट्ट ढालवाला पहुंचे थे. इस अवसर पर नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के अध्यक्ष हर्ष व्यास ने उनसे मुलाकात की.  भट्ट का हर्ष  व्यास ने पुष्प  गुच्छ भेंट कर स्वागत किया.  इस दौरान हर्ष व्यास ने जानकारी देते हुए बतया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा  सांसद  महेंद्र   भट्ट  को  हमने मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अधिकारियों की भारी कमी को देखते हुए जल्दी से जल्दी मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों का रिजल्ट घोषित करने का अनुरोध किया है.  ताकि  प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से बेहतर हो सके.आपको बता दें,   मेडिकल कॉलेज के 480 पद कैबिनेट में पास हुए हैं उनका जल्दी से जल्दी विज्ञापन आउट हो यह मांग भी उन्हूने रखी. साथ ही कहा,  उसमें भी नर्सिंग अधिकारी   चयन पहले की तरह वर्ष वार किया जाए. मुलाकात के दौरान,  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में राज्य सभा  सांसद महेंद्र भट्ट ने आश्वासन दिया कि जल्दी से जल्दी वेटिंग लिस्ट और जिन्होंने फर्जी तरीके से पहले स्वास्थ्य विभाग में और अब मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों पर फॉर्म भरे हैं उनको बाहर किया जाएगा. उन के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई भी की जाएगी.भट्ट शुक्रवार को  सदस्यता जोड़ो अभियान के तहत  पहुंचे थे ढालवाला इलाके में.  इस अवसर पर  नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष  के डी व्यास नीलू व्यास, पूजा व्यास, मीनाक्षी व्यास, प्रियंका व्यास, हर्षिला पैनुली, मुनि की रेती के निवर्तमान नगर पालिका  अध्यक्ष रोशन रतूड़ी , कृषि मंडी अध्यक्ष बॉबी कुकरेती, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवती प्रसाद रतूड़ी, नलिन भट्ट  आदि  लोग उपस्थित थे.

Related Articles

हिन्दी English