उत्तराखंड में 1455 नर्सिंग अधिकारियों पदों की फाइनल लिस्ट निकली, नर्सिंग महासंघ ने जताया हर्ष

1314 नर्सिंग अधिकारी की लिस्ट फाइनल,34 पदों को सुरक्षित रखा है HC के आदेश के क्रम में

ख़बर शेयर करें -
  • उत्तराखंड में 1455 नर्सिंग अधिकारियों पदों की फाइनल लिस्ट निकली, नर्सिंग महासंघ ने जताया हर्ष
  • नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड नर्सिंग अभ्यर्थियों  की  आवाज उठाता रहा है समय समय पर 
  • नर्सिंग महासंघ का काफी सकारात्कमक रोल रहा है, बेरोजगारों की आवास बन कर सामने आया 
  • 107 पदों पर पात्र अभ्यर्थी न मिलने के कारण इन्हें आगामी भर्ती में शामिल किया जाएगा
  • वेब साईट लिंक-–  https://health.uk.gov.in/

देहरादून : उत्तराखंड में 1455 नर्सिंग अधिकारियों पदों की फाइनल लिस्ट निकली, नर्सिंग महासंघ ने जताया हर्ष. लम्बे  समय से इन्तजार था इसका. संघ के अध्यक्ष ने हर्ष व्यास ने   मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अधिकारियों की भारी कमी को देखते हुए जल्दी से जल्दी मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों का रिजल्ट घोषित करने का अनुरोध किया था. कई बार शासन में गए थे. अधिकारियों, नेताओं, मंत्रियों से मिलकर  पद वैकंसी  निकलने से लेकर फाइनल रिजल्ट आने तक मुलाकात की थी. मेडिकल कॉलेज के 480 पद कैबिनेट में पास हुए थे उनको भी जल्द जल से भरे जाने का उन्हूने भरोसा जताया है.नर्सिंग अधिकारी  चयन पहले की तरह वर्ष वार किया जाने की मांग व्यास ने की थी.आपको बता दें,  नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड निश्वार्थ  नर्सिंग अभ्यर्थियों  की  आवाज उठाता रहा है समय समय पर–.व्यास  ने  रिजल्ट आने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी समबन्धित अधिअकारियों का आभार जताया है. वहीं सूत्रों के अनुसार कुछ पद रोके गए हैं. उनके बारे में जानकारी  जल्द सामने आएगी.

ALSO READ:  शिवालिक भागीरथी स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया दिखी सांस्कृतिक की झलक

=======================

बेरोजगार नर्सिंग अधिकारीयों का चयन होने पर मिठाई बाँट जाहिर की ख़ुशी=
देहरादून में शनिवार को प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के लिए लम्बे समय से इंतजार कर रहे बेरोजगार नर्सिंग अधिकारीयों के 1455 पदों पर अंतिम परिणाम घोषित होने पर नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड प्रातः स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत  से मुलाक़ात कर धन्यवाद और आभार व्यक्त किया तथा मंत्री  का आशीर्वाद प्राप्त किया. जिनके कारण आज 1455 परिवारों को रोजगार तथा प्रदेश मे स्वास्थ्य व्यवस्थायें सुदृढ़ हो रही है। इसके बाद सभी *महासंघ* के बेरोजगार नर्सिंग अधिकारीयों ने *चयन बोर्ड* मे जाकर *अंतिम परिणाम* घोषित होने के बाद *मुख्यमंत्री*, *स्वास्थ्य मंत्री* तथा *चिकित्सा चयन बोर्ड* के *अधिकारीयों* का धन्यवाद किया। संघ के अध्यक्ष हर्ष व्यास ने बताया, परिणाम घोषित होना काफी सुखद रहा, हम खुश हैं. मुख्यमंत्री, स्वास्थय मंत्री डा धन सिंह रावत अधिकारियों, चयन बोर्ड सभी का शुक्रिया अदा करते हैं. काफी समय बाद बेरोजगारों के चेहरे पर ख़ुशी दिखी. यही हमारा लक्ष है…प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार मिल जाये. हमें यही ख़ुशी है.   सभी बेरोजगारों ने चयनित होने पर मिठाईयां बांटकर  तथा आतिशबाजी कर खुशियाँ मनाई और मेडकल कॉलेज मे लम्बे समय से चल रही नर्सिंग अधिकारीयों की कमी को देखते हुए जल्द नियुक्ति  मिलने का *भरोसा* जताया।

Related Articles

हिन्दी English