नर्सिंग महासंघ का आरोप, प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के नौकरी पर बाहरी राज्य के युवा फर्जी दस्तावेज बनाकर डाल रहे डाका ! मिले त्रिवेन्द्र से

ऋषिकेश : नर्सिंग महासंघ उत्तराखण्ड ने आरोप लगाया है. प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के नौकरी पर बाहरी राज्य के युवा फर्जी दस्तावेज बनाकर डाल रहे डाका. इस सम्बन्ध में वे ऋषिकेश दौरे पर आये पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हरिद्वार से लोक सभा सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत को एक ज्ञापन सौंपा है.
नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास बुधवार को संगठन के पदाधिकारियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड और वर्तमान लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिले. उन्होंने वर्तमान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को अवगत कराया किस प्रकार से बाहरी राज्यों के युवा प्रदेश में फर्जी दस्तावेज बना करके प्रदेश के बेरोजगार युवाओं का हक छीन रहे हैं. फर्जी दस्तावेजों में खास तौर पर फर्जी स्थायी निवास, EWS प्रमाण पत्र जैसे प्रमुख हैं.
उन्हूने बताया, प्रदेश में 9 जुलाई से मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों पर चयन आयोग देहरादून में दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया चल रही है. दस्तावेज सत्मेंयापन में अधिकतर बाहरी राज्य के युवा पहुंच रहे हैं. उन्हूने फॉर्म भरा हुआ है. और प्रदेश के कई बेरोजगार युवाओं को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तक नहीं बुलाया गया है. इस दौरान, वर्तमान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आश्वासन दिलाया है यह मामला मेरे पास पहली बार आया है. मैं अधिकारियों को इस मामले की छानबीन करने के लिए निर्देशित करूंगा ताकि उत्तराखंड राज्य के ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके. आपको बता दें, नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड प्रदेश में नर्सिंग के हितों के लिए कार्य करता है. जिन लोगों का चयन स्वास्थ्य विभाग में पहले हो चुका है उन लोगों को रोकने के लिए भी नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड लगातार बना हुआ है. आपको बता दें, बहुत से ऐसे युवा भी हैं जिनको नौकरी मिल चुकी हैं फिर से उन्होंने मेडिकल कॉलेज वाली भर्ती में फॉर्म भरा हुआ है. ऐसे में उचित ब्यक्ति को नौकरी कैसे मिलेगी ? उनको सरकार को NOC नहीं देनी चाहिए. महासंघ ने उम्मीद जताई इस मामले में सरकार गंभीरता से विचार करेगी.
आपको बता दें, हरेला पर्व के अवसर पर योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचे रावत ने इस दौरान पौधारोपण भी किया. नि. महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं, महामंडलेश्वर इश्वर दास महाराज भी मौजूद रहे. मुलाकात के दौरान, नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास के साथ में प्रदेश प्रवक्ता प्रीती मेहता, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद उनियाल, लोकेंद्र राणा पदाधिकारी, प्रियंका उनियाल आदि मौजूद रहे.