नरेन्द्रनगर रानीपोखरी बायपास पर स्कोर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, २ घायल

ख़बर शेयर करें -
नरेन्द्र नगर : शुक्रवार सुबह  3.30 बजे के लगभग एक स्कॉर्पियो नरेंद्र नगर रानीपोखरी बाय पास पर  दुर्घटना ग्रस्त हो कर गहरी खायी में गिर गयी.  वाहन- स्कॉर्पियो नंबर UK14-5162 है.SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़,  वाहन में 2, व्यक्ति थे सवार. वाहन देहरादून से नरेंद्र नगर आ रहा था. एस डी आर एफ टीम ढालवाला मौके पर पहुंची. वाहन- स्कॉर्पियो नंबर Uk14-5162 के पास पहुंच  SDRF और जिला पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों का किया गया रेस्क्यू, दोनों  व्यक्ति घायल हैं. दोनों को  पहुंचाया गया हॉस्पिटल. दोनों नरेन्द्रनगर के रहने वाले हैं. दोनों  घायलों के नाम हैं.   विवेक उनियाल उम्र 30, शेवतंग उनियाल उम्र-25, पता – नरेंदरनगर है.

Related Articles

हिन्दी English