NSUI ने फूंका कॉलेज प्रशासन का पुतला, छात्रसंघ समारोह कराने की मांग, गतिरोध जारी
ऋषिकेश : पीजी कॉलेज में गतिरोध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को हरिद्वार रोड स्थित पीजी कॉलेज के गेट के आगे एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष व निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व में कॉलेज प्रसाशन का पुंतला फूँका।निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष एन॰एस०यू०आई० हिमांशु जाटव ने बताया कि लगातार कॉलेज परिसर में छात्रसंघ समारोह की माँग कर रहें हैं. लेकिन कॉलेज परिसर सरकार के दबाव में काम कर रहा है. हम छात्र हितों के लिए लगातार लड़ते रहेंगे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, चाहे उसके लिए हमे विश्वविद्यालय का घेराव भी करना पड़े तो हम करेंगे. आपको बता दें, इस मामले में पुलिस के पास भी मामला पहुँच चुका है. NSUI ने कुछ ABVP से जुड़े छात्र नेताओं के खिलाफ मारपीट, धमकी देने के मामले में तहरीर दी हुई है. दूसरी तरफ ABVP ने भी NSUI से जुड़े छात्र नेताओं के खिलाफ भी शिकायत कोतवाली में पुलिस को दी है.दोनों तरह से FIR दर्ज करने की मांग की गयी है. छात्र नेता और NSUI महानगर अध्यक्ष हिमांशु जाटव के हाथ में झड़प के दौरान में चोट भी लग गयी थी. हिमांशु ने ABVP व् अन्य राजनीतिक लोगों पर दवाब देने का आरोप लगाया है. साथ ही कॉलेज प्रशासन पर भी आरोप लगाया है वह सरकार के दवाब में ऐसा कर रहा है.