अब RSS के कार्यक्रमों में शिरकत कर सकेंगे उत्तराखंड सरकार के कर्मचारी, आदेश जारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : पुष्कर सिंह धामी सरकार ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है अब राज्य कर्मचारी (राज्य सरकार के अंतर्गत  आने वाले  सरकारी कर्मचारी)  सुबह -शाम होने वाली राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की शाखा में जा सकेंगे. साथ ही आरएसएस के  अन्य सांस्कृतिक और सामाजिक गतिबिविधियों में भी शामिल हो सकते हिं. इसे राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली २००२ का उल्लंघन नहीं माना जायेगा. आदेश अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन द्वारा जारी किया गया है. ऐसे में साफ कहा गया है आदेश में आरएसएस के अलग लाग कार्यक्रमों में स हामिल होने की छूट सरकारी कर्मचारियों को सिर्फ उन्ही स्थितियों में मान्य होगी जब तक इससे सरकारी कर्त्तव्य और दायित्व में कोई अड़चन न पड़ती हो. इसका मतलाब है राज्य कर्मचारी ल्कार्य्क्रमों में सरकारी कार्यालय अवधि से पहले या इसके बाद ही शामिल  हो सकते हैं. ड्यूटी के दौरान नहीं.

ALSO READ:  शादी के बाद नव दम्पत्ति हेमन्त एवं हिमांशी ने समळौ॑ण पौध रोपकर शादी को बनाया यादगार

Related Articles

हिन्दी English