अब शादी समारोह,अन्य नेक कार्यों में खुले आम शराब नहीं परोशी जाएगी, ग्राम नाई में निकली रैली

Ad
ख़बर शेयर करें -

नरेन्द्र नगर : गुरूवार को नरेन्द्रनगर विधानसभा के  ग्राम पंचायत नाई के प्रधान  वैजयंती देवी  की अध्य्क्षता में नशा मुक्ति के खिलाफ जन जागरूक रैली का आयोजन किया गया. छेत्र पंचायत सदस्य सुनियनी जेठूड़ी धर्मपत्नी नितिन जेठूड़ी, भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष  रमेश सिंह पुंडीर   ने भी जन जागरूक रैली में प्रतिभाग किया.

इस अवसर पर रमेश पुंडीर ने कहा हैं की सबसे पहले हम सबको अपने घर से  या शादी समारोह,अन्य नेक कार्यों में खुले आम शराब नहीं परोशा जायेगा. ग्राम सभा के महिला मंगल दल, युवा मंगल दल, व क्षेत्र के गणमान्य जनता जनार्दन महिलाएं पुरुष मौजूद रहे और आगामी शादियों के सीजन में सभी ग्राम सभा के जनप्रतिनिधयों से विनम्र  निवेदन करूंगा कि वह शादी विवाह में शराब परोसने का विरोध करें.  मैं सभी साथियों से अनुरोध करूंगा कि इस मुहिम को लगातार जार रखें और  इस पर नजर रखिए. ताकि आने वाले शादियों के सीजन में शराब परोसने पर रोक लग सके. हमारे साथ में बैराई गाँव ग्राम प्रधान  भजराम भट्ट  जगबीर राणा, शिव संकर रयाल, रमेश जेठूड़ी विकास भट्ट,  पूर्व ग्राम प्रधान बने सिंह जेठूरी, पूर्व ग्राम प्रधान दीवान सिंह, जिला पंचायत प्रतिनिधि गजेंद्र राणा, अनोद सिंह, अब्बल सिंह,जगत सिंह, महिपाल जेठूड़ी, राजेंद्र जेठूड़ी, संकर जेठूड़ी, विवेक सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि जगदीश सिंह, करण सिंह, सकुंतला दवान, पुष्पा देवी, सरिता देवी, बूवना,आदि उपस्थित मौजूद रही.

Related Articles

हिन्दी English