अब प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी लेंगे लुत्फ़ यहाँ के आम का, 400 स्पेशल डिब्बे पैक हो रहे हैं…बाग़ मालिक खुश
प्रवीण कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बाद आम की एक बड़ी खेप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी भेजी जाएगी
आम को फलों का राजा कहा जाता है. ऐसे में यह सीजन देश में आम के लिहाज से बड़ा महत्वपूर्ण है. तहसील बेहट जो सहारनपुर जिले में पड़ती है जहाँ आम की एक बड़ी फल पट्टी के नाम से घोषित है। जहाँ पर आम के छोटे बड़े हजारों बगीचे हैं और यहां के आम की मिठास हिंदुस्तान के साथ-साथ विदेशों तक फैली हुई है शायद यही वजह है कि इस बार बेहट के आम की मिठास राष्ट्रपति भवन एवं प्रधानमंत्री आवास तक चली गई है। चौसा आम के 400 स्पेशल डिब्बे तैयार करा कर राष्ट्रपति भवन प्रधानमंत्री निवास एवं केंद्रीय मंत्रियों के लिए भेजने की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बेहट तहसील के ग्राम मरवा स्थित एक बाग के स्वामी प्रवीण कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ कैबिनेट के सदस्यों के लिए बेहट तहसील के मशहूर चौसा आम स्पेशल 400 डिब्बे तैयार कराए जा रहे हैं। आम भेजने की जिम्मेदारी जिन जिन बाग मालिकों को मिली है वह बहुत खुश नजर आ रहे हैं कि उनके बाद के आम का स्वाद देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री मंडल के सदस्य लेंगे। प्रवीण कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बाद आम की एक बड़ी खेप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी भेजी जाएगी।