गंगा में बहे श्रीनिवासन गोपालन वरदानराजन को खोजने के लिए अब SDRF, जल पुलिस के साथ NDRF भी पहुंची
ऋषिकेश /मुनि की रेती : श्रीनिवासन गोपालन वरदानराजन रविवार को गंगा नदी में बह गए थे दयानंद घाट पर. वे गुरुग्राम के रहने वाले थे. सके बाद SDRF, जल पुलिस ने सर्च अभियान चलाया लेकिन कुछ सुराग नहीं लगा. दिन में NDRF भी पहुंच गयी लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया है डूबे ब्यक्ति का. आपको बता दें, SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, घाट पर डूबे व्यक्ति का सर्च ऑपरेशन एस डी आर एफ की 3 टीम व एनडीआरएफ, जल पुलिस द्वारा सभी संभावित स्थानों पर पशुलोक बैराज , भीमगोड़ा बैराज तक सर्च किया गया. फिलहाल डूबे व्यक्ति का अभी कुछ पता नही चला, सर्च ऑपरेशन कल भी जारी रहेगा.