एस.पी.एस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में अब ऑर्थोपेडिक्स की जटिल सर्जरी जैसे टोटल नी रिप्लेसमेंट एवं टोटल हिप रिप्लेसमेंट भी हो सकेगी संभव
ऋषिकेश : एस.पी.एस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में अब ऑर्थोपेडिक्स की जटिल सर्जरी जैसे टोटल नी रिप्लेसमेंट एवं टोटल हिप रिप्लेसमेंट भी हो सकेगी संभव। बता दें कि पिछले दिनों डीएम सवीन बंसल के निरीक्षण के दौरान राजकीय चिकित्सालय में मरीजों के भारी दबाव के बावजूद स्पेशलिस्ट डॉक्टर की कमी पाई गई थी, जिसके चलते मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० पी० के० चंदोला ने बताया कि सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत व उनके सहयोग से डॉ सनी दुआ, ऑर्थोपेडिक सर्जन की नियुक्ति उप जिला अस्पताल ऋषिकेश में संभव हो पाई है. यद्यपि अस्पताल में अभी भी फिजिशियन एवं ENT स्पेशलिस्ट की कमी है, जिसको लेकर भी सांसद को अवगत कराया गया है. उन्होंने आश्वाशन दिया है कि जल्द ही इस संबंध मे स्वस्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत से बात करके इन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को भी शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा | मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० पी० के० चंदोला ने बताया कि डॉ सनी दुआ ने अपना कार्यभार ग्रहण करते ही एक मरीज़ के गिरने के कारण उसके पैर में लगी चोट के चलते उसका इलिज़ारोव तकनीक से इलाज़ भी कर दिया, डॉ० सनी ओ.पी.डी. कक्ष स० 29 में अपनी सेवाएं दे रहे हैं|