कुख्यात निलेश राय पुलिस मुठभेड़ में ढेर, सवा 2 लाख था ईनाम
बिहार का वांटेड उत्तर प्रदेश में ढेर किया गया, अपराध का एक चैप्टर क्लोज

मुजफ्फरनगर : पुलिस मुठभेड़ में सावा दो लाख का इनामी बदमाश निलेश राय ढेर हो गया है. उत्तर प्रदेश STF किनोइदा यूनिट और बिहार STF के जॉइंट ऑपरेशन में ढेर हुआ है. थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर इलाके में बध्माशों से मुठभेड़ हुई जिसमें बिहार का रहने वाला कुख्यात बदमाश निलेश राय निवासी बारो रामपुर थाना गढ़हरा बेगुसराय बिहार का रहने वाला था. इसके ऊपर सवा दो लाख का ईनाम घोषित था. गोली लगने के बाद गंभीर हालात में उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. राय पर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी जैसे १६ गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज थे. बेगुसराय में पुलिस ने रेड की थी 21 फ़रवरी २०२४ को उस दौरान पुलिस टीम पर उसने फायरिंग की थी उसमें एक ब्यक्ति को गोली लगी थी और गंभीर रूप से घायल हो गया था. उस मामले में भी यह वांछित था.