उत्तरकाशी : बिन अनुमति के मीटिंग की गई और वीडियो वायरल मामले में नोटिस इन जनप्रतिनिधियों को दिया गया
उत्तरकाशी :गत दिवस 11 जनवरी को ग्राम हिटाणु 03 – गंगोत्री विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक भवन में बिना अनुमति के मीटिंग आयोजन करने पर सम्बन्धित रिटर्निंग आॅफिसर चतर सिंह चौहान द्वारा जिलाध्यक्ष कांग्रेस जगमोहन सिंह रावत तथा प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस विजयपाल सिंह सजवाण को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त शांति गोपाल रावत द्वारा भी सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल किया गया है। जिसका श्रीमती शांति द्वारा जिला मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) से प्रमाणन नहीं करवाया गया। जिसके संबध में भी रिटर्निंग आॅफिसर चौहान द्वारा रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। रिटर्निंग आॅफिसर चौहान ने सम्बन्धितों को 48 घंटे के भीतर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिये