ऋषिकेश : गोवा बीच पर गंगा नदी में नहाने के दौरान नॉएडा का युवक पिंटू शर्मा बहा, SDRF का सर्च जारी

ऋषिकेश : एस डी आर एफ ढालवाला से इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, रविवार को यानी आज दिनांक 23 /11/25 को समय करीब 15:12 बजे में चौकी लक्ष्मणझूला पर मयंक गौतम पुत्र अनिल कुमार निवासी नोएडा सेक्टर 35, उम्र 18 वर्ष द्वारा आकर सूचना दी गई की वह अपने तीन अन्य दोस्त क्रमशः,
1.अक्षय पुत्र नंदराम सिंह निवासी सेक्टर 35 गौतमबुद्धनगर उम्र 18 वर्ष 2.अभिषेक शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी उपरोक्त उम्र 18 वर्ष तथा 3. पिंटू शर्मा पुत्र विजयपाल शर्मा निवासी सोरका सेक्टर 115नोएडा गौतमबुद्ध नगर उम्र 24 वर्ष, ऋषिकेश घूमने आए थे. तथा सभी दोस्त DM कैंप कार्यालय के पास गोवा बीच पर नहा रहे थे जहां पर अचानक से अभिषेक और पिंटू शर्मा नदी में नदी बहने लगे मौके पर जा रही एक राफ्ट के द्वारा अभिषेक को बचा लिया गया तथा पिंटू शर्मा नदी में लापता है.जल पुलिस ओर थाना पुलिस मौके पर है।SDRF टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है।टीम द्वारा नदी की गहराई में जाकर डाइविंग कर तलाश की जा रही है, डूबे युवक सर्च अभियान पशुलोक बैराज तक किया जाएगा, फिलहाल एस डी आर एफ का सर्च अभियान घटनास्थल सभी संभावित स्थानों पर कर रही है.एस डी आर एफ & जल पुलिस सभी जनमानस से अपील करती है कि प्रतिबंधित घाटों पर बिल्कुल ना नहाए, घाटों पर लगे चेतावनी बोर्ड का पालन करें



