नोएडा: इतने रुपये कहाँ से आये ? सेक्टर 50 में पूर्व आईपीएस अधिकारी के परिसर में रेड, 3 करोड़ नकदी और कई लाकर खोले गए, कुल 650 लॉकर हैं परिसर में

Ad
ख़बर शेयर करें -

नॉएडा : आईपीएस अधिकारी के घर पर रेड पड़ने के बाद हैरान करने वाली रिपोर्ट आ रही है. दरअसल, यूपी के नोएडा सेक्टर 50 में एक पूर्व आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) के परिसरों में तलाशी अभियान चलाने वाले आयकर विभाग ने कई सौ करोड़ की बेहिसाब नकदी बरामद की है. पूर्व आईपीएस के घर इनकम टैक्स की रेड में अब तक 3 करोड़ रुपये मिले हैं. इनकम टैक्स (Income Tax) के सर्वे में देर रात 1 बजे तीन लॉकर खोले गए. लॉकर से करीब 3 करोड़ रुपये की नकदी मिली. अब ये लॉकर जिनके उनकी तलाश है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को.फिलहाल अभी तक 3 करोड़ कैश मिलने की बात आ रही है.

ALSO READ:  स्वदेशी जागरण मंच रायवाला की बैठक, विदेशी कंपनियों के विरोध में प्रदर्शन करने का निर्णय

वहीँ नोटों की गिनती के लिए मशीन लगाई गई है. रात से ही नोटों की गिनती जारी है. ये बेनामी संपत्ति तीन संदिग्ध लोगों की है. इनकम टैक्स की टीम संदिग्ध लोगों के बेनामी संपत्तियों को तलाशने में जुटी है. मामला दरअसल, सेक्टर 50 में आयकर विभाग ने मानसम कंपनी के दफ्तर में सर्वे किया था. मकान नंबर ए 6 के बेसमेंट में करीब 650 से ज्यादा लॉकर को किराए पर दिया गया था. इस कंपनी के मालिक पूर्व आईपीएस हैं जोकि यूपी कैडर और 1983 बैच के डीजी रैंक के अधिकारी हैं.

ALSO READ:  हरिद्वार कोतवाली नगर पुलिस 11 वांछितों को उठा लायी, लम्बे समय से थे फरार

ऐसे पहुंची टीम-
बताया जा रहा है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी की पत्नी के नाम पर निजी तौर पर प्राइवेट लॉकर किराए पर देने का काम किया जाता है. यह उनका पुश्तैनी काम है. इन्हीं में से किसी लॉकर में अघोषित 20 लाख की नकदी होने की जानकारी आयकर विभाग को मिली थी. इसके बाद टीम ने इनके लॉकर की जांच के लिए छापेमारी की. बताया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी और उनका परिवार जांच में सहयोग कर रहे हैं. अभी और भी नकदी का पता लगने की संभावना जाता रहे हैं अधिकारी. फिलहाल जांच जारी है और पूछताछ जारी है.

Related Articles

हिन्दी English