गोंडा: राहुल गांधी को कोई सीरियसली नहीं लेता और मैंने उनको योगा करने की सलाह दी है : बृजभूषण शरण सिंह

गोंडा : (आरके सिंह) खबर गोंडा से है जहां एक निजी शोरूम का उद्घाटन करने आए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कपड़े के शोरूम का विधिवत शुभारंभ किया। वहीं स्थानीय लोगों से मुलाकात की और कुशल क्षेम जानने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा तो वही कांग्रेस पर भी जमकर बोले।
सांसद ने कहा कि कांग्रेस के नेता भ्रमित हैं और मैंने पहले ही कहा था कि इंडिया गठबंधन चलने वाला नहीं है। राहुल गांधी को कोई सीरियसली नहीं लेता और मैंने उनको योगा करने की सलाह दी है। वही 2024 के चुनाव पर बोले की 2024 में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। खुद के मंत्री बनने के सवाल पर शायराना हुए मंत्री और कहार की चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूंथा जाऊं, मैं देवीपाटन मंडल की सेवा करना चाहता हूं। भाजपा मुझे कैसरगंज से चुनाव लड़ाएगी ऐसा मुझे भरोसा है।
वहीं जातिगत जनगणना पर सांसद ने कहा की देश के गृहमंत्री ने वादा किया है जातिगत जनगणना पर किसी को आपत्ति नहीं है। साथ ही विपक्ष के सवाल पर सांसद ने कहा की विपक्ष चुनाव का बहाना ना करे। जांच एजेंसियां, ईडी, सीबीआई और पुलिस अपना काम करेंगी। न्यापालिका भी चुनाव में कोई काम बंद तो करेगी नहीं। वो भी ठप नहीं होगा इसलिए विपक्ष के पास चुनाव का सिर्फ बहाना है और वह वहीं राग अलापेगी।