देहरादून : किसी भी सीट पर प्रत्याशियों का टिकट वापस नहीं होगा : हरीश रावत

ख़बर शेयर करें -

 

देहरादून: कांग्रेस में असमंजस के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान आया है कोई भी सीट पर किसी भी प्रत्याशी का टिकट वापस नहीं होगा।यह बयान ऐसे समय में आया है जब कई सीटों पर अटकलें लगाई जा रही थी किया तो वे होल्ड कर दी गई है या प्रत्याशी बदला जाएगा। इससे पहले दिन में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी बोल चुके हैं पत्रकारों से बात करते हुए कि कोई टिकट वापस नहीं होगा जो दे दिए गए हैं वही स्टैंड करेंगे और अगर शाम तक ऐसा कुछ होता है तो आपको सूचित कर दिया जाएगा।बाकी हम बैठकर रणनीति बना रहे हैं जो सीटें कमजोर है उन पर जीत कैसे हासिल की जाए।
वीडियो में देखिए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का बयान
https://youtu.be/g8wNSZE4QPk
कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद कांग्रेस में बगावत शुरू हो गयी है, कई सीटों पर कांग्रेस के लोगों ने निर्दलीय ताल ठोक दिया हैं, ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ विधानसभा सीटें जीतने जा रही है, उन्होंने कहा कि प्रदेश के 16 सीटों पर कांग्रेस कमजोर है लेकिन वहां पर प्लानिंग तैयार कर ली गई है, उन्होंने कहा कि 16 सीटों पर बीजेपी मजबूत है लेकिन वहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी को कैसे जीता जाए इसको लेकर रणनीति तैयार की जा रही है।

उन्होंने कहा कि 8 सीटें मेरे हिस्से की है जहां पर कांग्रेस कमजोर है उन पर जीतने का प्रयास किया जाएगा जबकि 4 सीटों की जिम्मेदारी गणेश गोदियाल को जबकि 4 सीटों पर प्रीतम सिंह को जिम्मेदारी दी गई है, हरीश रावत ने कहा है कि किसी भी सीटों पर प्रत्याशी को नहीं बदला जाएगा। केंद्रीय कांग्रेस कमेटी ने इसका फैसला लिया है, क्योंकि टिकट का वितरण केंद्रीय कांग्रेस हाईकमान से हुआ है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आखिरी सूची कल गुरुवार को जारी की जाएगी।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री धामी ने गंगा और उनकी सहायक नदियों के अतिरिक्त अन्य नदी घाटियों पर स्थित जल विद्युत परियोजनाओं की स्वीकृति दिए जाने का अनुरोध किया

देखा जाए तो कांग्रेस के लिए टिकट बंटवारे के बाद कई जगहों से बगावती सुर आने लगे थे ऐसे में कई नेता पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में भी चले गए और वैसे भी चुनाव का कम समय रह गया है। ऐसे में जितनी जल्द हो सके पार्टी को टिकट बंटवारे में देरी नहीं करनी चाहिए। नहीं तो इसका नुकसान पार्टी को ही होगा।

ALSO READ:  इस जिले में समस्त आंगनवाडी कार्यकत्री/सहायिका को 5 दिनों का शीतकालीन अवकाश दिया गया

 

Related Articles

हिन्दी English