टिहरी : विदेश से टूरिस्ट वीजा पर देश में आकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले नाइजीरियन गिरोह के मास्टर माइंड को टिहरी पुलिस ने ग्रेटर नोएडा से दबोचा, नागालैंड की महिला भी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

टिहरी :  पुलिस को मिली बड़ी सफलता। विदेश से टूरिस्ट वीजा पर देश में आकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले नाइजीरियन गिरोह के मास्टर माइंड को टिहरी पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार।उसकी सहहयोगी भारतीय महिला जो नागालैंड की रहने वाली है उसको भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है दोनों लिव इन में रहते थे।यह बड़ी सफलता है पुलिस के लिए और कई मामले सुलझने के संभावना है।

मामले में नजर डालें तो, दिनांक 10.11.2021 को  लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल द्वारा थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल पर तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात ब्यक्तियों द्वारा भिन्न- भिन्न नम्बरों से अपने आप को RBI का अधिकारी बताया जा रहा है तथा वादी लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल की युनाईटेड नेशन ऑफ डेवलेपमेन्ट नामक संस्था को ग्रामीण क्षेत्र में विकास करने हेतु आर्थिक सहायता 1,50,000 डॉलर (11 करोड़ 25 लाख रुपये) की सहायता उपलब्ध कराने के झांसे में लेकर उक्त डॉलर को भारतीय मुद्रा में परिवर्तित करने तथा आपके खाते को इनकम टैक्स से छूट दिलाने के नाम पर अलग – अलग खातों में दिनांक 26.10.2021 से 30.10.2021 तक कुल 27,28500/- रुपये धोखाधड़ी से स्थानान्तरित करा लिये हैं। इस सूचना पर थाना घनसाली में तत्काल मुकदमा संख्या 51/2021 धारा 419,420, 467, 468, 471, एवं 120 बी आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

मुकदमा लिखने के बाद गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद टिहरी गढ़वाल  नवनीत सिंह भुल्लर के आदेशानुसार एवं  अपर पुलिस अधीक्षक  विजेन्द्र दत्त डोभाल के दिशा- निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी के पर्यवेक्षण में तत्काल साईबर सैल ,सीआईयू टि0ग0 व थाना घनसाली की संयुक्त टीम का गठन किया गया तथा उपरोक्त अभियोग में आमजनमानस के साथ बढ़ती हुई धोखाधड़ी की घटनाओं का खुलासा करने तथा अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेशित किया गया ।

पुलिस द्वारा इस तरह की गई कार्यवाही-
अभियोग के जांच के लिए गठित टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बरों तथा घटना में प्रयोग हुए बैंक खातो एवं धोखाधड़ी से सम्बन्धित धनराशि की एटीएम निकासी, सीसीटीवी फूटेज आदि की जानकारी की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आये कि अभियुक्तों द्वारा वादी मुकदमा से प्राप्त धनराशि दिल्ली व नोएडा के विभिन्न एटीएमों से निकाली गयी है तथा अभियुक्तों द्वारा घटना को अंजाम देने के लिये फर्जी आई0डी0 कार्ड के आधार पर मोबाइल नम्बरों व बैंक खातों का प्रयोग किया जा रहा है ।
गठित पुलिस टीम द्वारा विगत काफी दिनों से देश के विभिन्न सम्भावित स्थानों पर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। टीम के अथक मेहनत व प्रयासों से अभियुक्तों द्वारा वादी मुकदमा से धोखाधड़ी से प्राप्त की गयी धनराशि के सम्बन्ध में अलग-अलग स्थानों से एटीएम मशीनों के माध्यम से आहरित कर प्रयोग किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई, इसके अतिरिक्त एटीएम मशीनों से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारियां एकत्रित की गई।जिसके आधार पर आज दिनांक 22.09.2022 को नाईजीरियन अभियुक्त Iribhoge Jerome Victor उम्र 42 वर्ष निवासी बेनिन सिटी नाईजीरिया व साथी महिला अभियुक्त LYANG PIKHUMLA CHANG उम्र 35 म0न0 बी/092 ओमिक्रॉन गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 स्थायी पता – चुमुकेटिमा दीमापुर नागालैण्ड को ऑमिक्रॉन सिटी ग्रेटर नोएडा उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया ।

ALSO READ:  भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ लगाईं गयी आपत्ति हुई ख़ारिज, चुनाव लड़ने की मिली अनुमति

ऐसे देते थे घटना को अंजाम-
मुख्य नाईजीरियन अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपने अन्य विदेशी व भारतीय सह अभियुक्ता के साथ मिलकर बैंकों की वैबसाइट से मिलती जुलती वैबसाइट बनाकर उक्त वैबसाइट में कस्टमर केयर के रुप में फर्जी आई0डी0 पर प्राप्त मोबाइल नम्बर अंकित कर लोगों को ग्रामीण क्षेत्र में डेवलपमेन्ट करने हेतु आर्थिक सहायता देने के नाम पर लालच देकर धोखाधड़ी से विभिन्न शुल्कों के रुप में धनराशि दूरस्थ राज्यों नागालैन्ड आदि के विभिन्न खातों में प्राप्त कर उक्त धनराशि को अलग-अलग स्थानों से एटीएम के माध्यम से निकालकर अपने विदेशी व भारतीय साथियों को हस्तान्तरित करते थे।

ALSO READ:  एक पहाड़ी ऐसा भी जो है चुनावी मैदान में...सादगी से जीत रहा है लोगों का दिल...जानें

अभियुक्तों से बरामद एटीएम और मोबाईलों से अन्य बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर अन्य धनराशि की बरामदगी की जायेगी एवं अभियुक्तों के अन्य साथियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उनको शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों की आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

नाम पता अभियुक्तः-
➡अभियुक्त का नाम- Iribhoge Jerome Victor उम्र 42 वर्ष निवासी बेनिन सिटी नाईजीरिया व साथी महिला अभियुक्त हाल निवासी C/O नमांग लेंम्बा म0न0 बी/092 ओमिक्रॉन गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 स्थायी पता – चुमुकेटिमा दीमापुर नागालैण्ड
➡ LYANG PIKHUMLA CHANG उम्र 35 वर्ष निवासी C/O नमांग लेंम्बा म0न0 बी/092 ओमिक्रॉन गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 स्थायी पता – चुमुकेटिमा दीमापुर नागालैण्ड को ऑमिक्रॉन सिटी ग्रेटर नोयडा उत्तर प्रदेश।

बरामदगीः-
1. विभिन्न खातो के 35 एटीएम
2. विभिन्न कम्पनियो के 12 मोबाईल फोन
3. 01 कार स्वीफ्ट VDI
4. 74,500/- रुपये नगद बरामद
5. अभियुक्त के युको बैंक खाता संख्या- 23630110018774 में धनराशि 5,22,181/- रुपये फ्रीज कराये गये ।

पुलिस टीमः-
1- निरीक्षक श्री नदीम अतहर – प्रभारी साईबर शाखा टि0ग0
2- उ0नि0 ओमकान्त भूषण- साईबर सैल टिहरी गढ़वाल
3- उ0नि0 सुखपाल सिंह – थानाध्यक्ष घनसाली टि0ग0
4-उ0नि0 कमल कुमार – विवेचक थाना घनसाली
5- उ0नि0 लखपत सिंह बुटोला – प्रभारी सीआईयू टि0ग0
6-कानि0 181 ना0पु0 अजयवीर सिंह – साईबर सैल टि0ग0
7-कानि0 103 स0पु0 राहुल सरग्वाण- साईबर सैल टि0ग0
8- कानि0 सतेन्द्र सिंह – सीआईयू टि0ग0
9- कानि0 अरविन्द रावत – सीआईयू टि0ग0
10- कानि0 महेश – सीआईयू टि0ग0
11- म0कानि0 21 ना0पु0 सुखमीत कौर – थाना मुनिकीरेती
ईनाम-
घटना के खुलासे में सम्मलित टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 2500 रुपये नगद ईनाम की घोषणा की है व पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र  से नगद पारितोषिक हेतु पत्राचार किया जा रहा है ।

Related Articles

हिन्दी English