ऋषिकेश में शतरंज प्रतियोगिता में एनजीए बना ओवरऑल चैंपियन


- शतरंज प्रतियोगिता में एनजीए बना ओवरऑल चैंपियन । 24 विद्यालयों ने किया था शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभाग
ऋषिकेश : निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (NGA), खैरी कलां, ऋषिकेश में 11 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय शतरंज दिवस के उपलक्ष्य में अंतर-विद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न 24 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 125 खिलाड़ी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

उद्घाटन सत्र के कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य संत बाबा जोध सिंह जी महाराज के आशीर्वचनों तथा मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल जी (वर्तमान विधायक, ऋषिकेश विधानसभा एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार) के करकमलों द्वारा दीपप्रज्वलन से किया गया।कार्यक्रम का आरंभ गायत्री मंत्र एवं शबद कीर्तन से हुआ। स्वागत उद्बोधन हेडमिस्ट्रेस अमृत पाल डंग ने सभी का स्वागत सम्मान से किया।

तत्पश्चात अपने प्रेरक उद्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने विद्यार्थियों को जीवन में एकाग्रता, धैर्य और रणनीतिक सोच जैसे गुणों को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय को 5 स्मार्ट क्लास बोर्ड पैनल, 50 सिंथेटिक चैस मैट्स और 50 डिजिटल चैस क्लॉक देने की घोषणा की।प्रतियोगिता प्रभारी एनजीए खेल शिक्षक दिनेश पैन्यूली ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 24 विद्यालयों से 125 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और प्रतियोगिता अंडर 13 और अंदर 18 के खिलाड़ियों के साथ खेली गई,उन्होने कहा कि शतरंज केवल एक खेल नहीं, बल्कि बुद्धि, अनुशासन और तर्कशीलता का संगम है।
प्रतियोगिता सात चरणों में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट रणनीति, धैर्य और एकाग्रता का परिचय दिया।परिणाम इस प्रकार से हैं, अंडर–13 वर्ग में: प्रथम स्थान सांशी (एवरग्रीन स्कूल), द्वितीय स्थान अंशुमन जोशी (डी.एस.बी.), तृतीय स्थान प्रतीक रावत (स्वामी ओंकारानंद मॉन्टेसरी स्कूल), वहीं अंडर-18 वर्ग में प्रथम स्थान सूर्यांश रावत (एन.डी.एस.), सक्षम भट्ट (एन.डी.एस.), अनिकेत रावत (एन.जी.ए.)
ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी में प्रथम स्थान निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (NGA), द्वितीय स्थान एन.डी.एस. और तृतीय स्थान फुटहिल्स अकैडमी ने प्राप्त किया।प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं पूर्व उत्तराखंड मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि शतरंज जैसे खेल विद्यार्थियों में बौद्धिक क्षमता, धैर्य एवं निर्णय लेने की कला को निखारते हैं। तत्पश्चात प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा ने निर्मल आश्रम के श्रद्धेय महंत बाबा राम सिंह महाराज, पूज्य संत बाबा जोध सिंह महाराज जी एवं मुख्य अतिथि, मंचासीन सम्मानित अतिथिगण एवं विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु खेल विभाग, एनजीए प्रशासनिक विभाग एवं सभी शिक्षकगणों की सराहना की तथा सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान उत्तराखंड की प्रथम सर्वश्रेष्ठ रेटेड महिला खिलाड़ी एवं प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित सिराली पटनायक एवं उनके पिता आईएफएस सुशांत पटनायक एवं शिवानी पटनायक का सम्मान किया गया उनको स्मृति चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, साथ ही उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर राष्ट्रीय शतरंज दिवस की बधाई दी ।मंच संचालन अंजना रथी के नेतृत्व में विद्यालय कप्तान बलिहार सिंह एवं अनुष्का उनियाल द्वारा किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर स्कूल समन्वयक सोहन सिंह कैन्तूरा, प्रशासनिक अधिकारी विनोद बिजल्वाण, खेल शिक्षिका पूनम चौहान एवं शिक्षक अभिषेक रंगड़, परिक्षा नियंत्रण सरबजीत कौर, पूर्व प्रधान खैरी कलां चंद्र मोहन पोखरियाल, प्रधानाचार्या एनडीएस ललिता कृष्णस्वामी, प्रधानाचार्या फुटहिल्स डॉ. अनीता रतूड़ी, प्रधानाचार्या रीडिंग रेनबो लक्ष्मी पोखरियाल, प्रधानाचार्या साईं बाबा इंटरनेशनल स्कूल स्वाति पांडे, प्रधानाचार्या दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल डॉ. तनुजा पोखरियाल, प्रधानाचार्य डीएसबी डॉ. शिव सहगल, एन.ई.आई. जनरल मैनेजर डॉ. अजय शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, सरदार हरमनप्रीत सिंह, दिनेश शर्मा, सरदार गुरजिंदर सिंह, विपिन सिरोही, बॉबी, सुनील दत्त पांडे, संगीत शिक्षिका दीपमाला कोठियाल,प्रदीप कुमार, अमित राणा, स्मिता गर्ग, ज्योति वर्मा, विनीत चौधरी, ज्योति गैरोला, निशा, पूजा व्यास, पायल कोहली, शमशेर सिंह, राकेश सिंह, सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।