पूंछ में सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, 5 जवान शहीद, कई के घायल होने की खबर
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. सैनिकों को ले जा रहे सेना के एक ट्रक के 300 फीट गहरी खाई में गिरने से कम से कम पांच सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए . कई अन्य घायल बताया जा रहे हैं. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि यह एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब सैनिकों को लेकर सेना का एकवाहन जिले के बनोई की ओर जा रहा था. एक्सीडेंट के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सेना की 16वीं कोर ने कहा: व्हाइटनाइट कोर के सभी रैंक के सैनिक पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. फिलहाल रहत व् बचाव का कार्य जारी है.