नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषिकेश राजेंद्र तड़ियाल ने हवन पूजा कर पदभार ग्रहण किया


ऋषिकेश : भारतीय जनता पार्टी सांगठनिक जिला ऋषिकेश में बुधवार को नव नियुक्त जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल द्वारा अपना पदभार संभालने पर सर्वप्रथम जिला कार्यालय में पूजन एवं हवन करवाया गयाl जिसमें जिला ऋषिकेश के समस्त कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई l इस अवसर पर तड़ियाल ने कहा की आप सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से मुझे यह सम्मानित पद प्राप्त हुआ है और आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि इस पद की गरिमा को सदैव बनाए रखूंगा और अपने कार्यकर्ताओं के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा I इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने तड़ियाल को पुष्पगुच्छ भेंट किया और उन्हें जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाते हुए कहा कि आपका कार्यकाल सफल रहे और आप एक सफल जिला अध्यक्ष के तौर पर जाने जाएं ऐसी में आपको शुभकामनाएं देता हूं l इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला करके बधाई दी.

इस अवसर पर मेयर शंभू पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, दिगंबर नेगी, पूर्व मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाईं, पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, पूर्व राज्य मंत्री करण बोरा, निवर्तमान महामंत्री दीपक धमीजा, मनोज ध्यानी, दिनेश सती, पंकज शर्मा, गणेश रावत, वीरेंद्र नेगी, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, पुष्पा ध्यानी, राहुल अग्रवाल, पंकज शर्मा, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन पोखरियाल, कपिल गुप्ता, उषा कोठारी, पुष्पा प्रजापति, संजीव चौहान, जयंत शर्मा, सुभाष भट्ट, निर्मला उनियाल, सुधा अस्वल, चंद्रभान पाल, दिनेश सजवान, बृजेश शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, दीवान सिंह रावत, वीर सिंह कठेत,ममता नयाल, गीतांजलि रावत, संदीप भट्ट, संजय अस्वल,आदि कार्य कर्ता उपस्थित रहे l
राजेंद्र तड़ियाल के बारे में संक्षिप्त जानकारी –
राजेंद्र तड़ियाल भाजपा के समर्पित सिपाही माने जाते हैं. ३० वर्षों से ज्यादा समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं. वे बुल्लावाला, डोईवाला के रहने वाले हैं. सबसे पहले वे इकाई अध्यक्ष बने. फिर मंडल अध्यक्ष बने डोईवाला बने २०११ में. फिर जिला मंत्री बने २०१७ में, फिर जिलामहा मंत्री का दायित्व मिला २०२३ में, उसके बाद अब २०२५ में जिला अध्यक्ष ऋषिकेश का दायित्व मिला है. शिक्षा उन्हूने स्नातक तक ली है. वे संगठन के मजबूत सिपाही के तौर पर जाने जाते हैं. कार्यकर्ताओं के बीच उनकी अच्छी पकड़ उनको इकाई अध्यक्ष से लेकर आज जिला अध्यक्ष तक पहुंचने में मूल कारण रहा है. भाजपा का सांगठनिक जिला बनने के बाद उनका कार्य क्षेत्र में डोईवाला, ऋषिकेश, छिदरवाला, रायवाला, रानीपोखरी, भानियावाला इलाका आता है.
चुनौतियाँ-
सबसे बड़ी चुनौती आगामी विधान सभा चुनाव २०२७ हैं उनके सामने. तड़ियाल के नेतृत्व में जिले में भाजपा का काम काज चलेगा. ऐसे में वर्तमान हालात को देखते हुए भाजपा के सामने लोगों का आक्रोश जो पनपा है…वह शांत करना और पार्टी के लिए जो विश्वास डगमगाया है वह वापस लाने का होगा. साथ ही साथ संगठन को मजबूती प्रदान करना भी बड़ी चुनौती होगी. युवा मोर्चा जो बिल्कुल जो ऋषिकेश में बिखरा पड़ा है उसको कैसे धार दिया जाये इसकी जिम्मेदारी भी होगी. वर्तमान में राजनीतिक, सामाजिक हालात जो पनपे हैं उनको उचित अमली जामा पहनाना भी चुनौती होगी. ऋषिकेश वर्तमान में करवट बदल रहा है. अगर सामाजिक, राजनीतिक दृष्टि से देखें तो…आने वाला २०२७ का चुनाव अब तक का सबसे बड़ा चुनौती पैदा करने वाला होगा, भाजपा के लिए इसमें कोई दो राय नहीं है.कैडर वोट पर आप राष्ट्रीय मुद्दों तक सीमित रह सकते हैं. लेकिन विधानसभा और निकाय चुनावों में लोग गली मोहल्ले, राज्य की राजनीती के चश्मे से देखते हैं. क्यूंकि उत्तराखंड में अब मोदी फैक्टर पर लोग कम और ब्यक्तिगत, क्षेत्रीय मुद्दों पर फोकस ज्यादा कर रहे हैं फिर भी मोदी फैक्टर पर दम अगर भाजपा भारती है यह उसके लिए असहज करने वाली स्थित होगी. अभी मंडल अध्यक्ष भी घोषित होने हैं…इन सब पर नजर बनाते हुए उनके क्या फैसले होते हैं ? किस तरफ अपने प्यादे की चाल चलते हैं यह आने वाले वक्त बताएगा.