ऋषिकेश में BJYM के द्वारा नवमतदाता सम्मान समारोह का आयोजन

ऋषिकेश : रविवार को मतदाता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ऋषिकेश द्वारा जिलाध्यक्ष शिवम टुटेजा के नेतृत्व में ऋषिकेश जिला कार्यालय में नवमतदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला महामंत्री भाजपा प्रतीक कालिया जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजेश शर्मा जी, मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी जी, प्रदेश सह संयोजक युवा मोर्चा अक्षय खेरवाल उपस्थित रहे. इस दौरान जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि युवा इस देश का भविष्य है और हर कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाते है, और आज मतदाता दिवस के अवसर पर सभी से अधिक से अधिक संख्या आगामी चुनावों में मतदान करने की अपील करी.प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप मे एक 45 वर्षीय नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया जो कि खुदमे एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, तथा केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएँ निकाली जा रही है.

भाजयुमो जिलाध्यक्ष शिवम टुटेजा ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अधिक से अधिक संख्या में युवाओं से संपर्क कर तथा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराकर उन्हें युवा मोर्चा से जोड़कर आगामी विधानसभा चुनाव में प्रतिभाग कर अहम भूमिका निभाई जाएगी मंच का संचालन अनिरुद्ध शर्मा ने किया. नवमतदाता सम्मान समारोह में देव हलदर, राजा दास, अमित, शुभम, राघव, चंदन, राघव सिंह, ओम पाटिल, आर्यन, ध्रुव रावत, सौरभ, विनायक कुमार, कार्तिक ठाकुर, ऋषि, लकी वर्मा, आयुष, तुषार, मानव डोगरा, आदि, सार्थक पाल, अक्षय पाल, कृष,वैभव, सानू, दीपक वर्मा आदि को सम्मानित किया गया. इस दौरान रमन अग्रवाल, जगावर सिंह, हर्ष पाल,अभिनव पाल, रणजीत सिंह, विनायक कुमार, रोहित राम, केशव, मोहित शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.



