नई टिहरी : वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय के 2 कैशियर समेत 7 लोग हरियाणा से गिरफ्तार

25 दिसम्बर से फरार चल रहे थे कोषागार के गबन के आरोपी, विशेष जांच टीम ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

नई टिहरी : आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ गए. सरकारी कर्मी भ्रस्ट होने लगे तो सरकारी तंत्र कैसे काम करेगा ?अब नौकरी पर भी बन आयी है और मुक़दमा अलग से दर्ज हो गए.  2.42 करोड़ के गबन के बाद 25 दिसम्बर से फरार चल रहे वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय नई टिहरी के दो कर्मियों सहित सात अभियुक्तों को टिहरी पुलिस ने आखिरकार 10 दिन बाद हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में 29 दिसम्बर को सहायक कोषाधिकारी ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद से एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने पुलिस की विशेष जांच टीम गठित कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय नई टिहरी में गबन की सूचना पर सहायक कोषाधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने 29 दिसम्बर की रात को कोतवाली नई टिहरी में कैशियर जयप्रकाश शाह और यशपाल सिंह नेगी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साथ ही उनके अन्य साथी पीआरडी जवान सुरेंद्र सिंह पंवार, मनोज कुमार के विरूद्ध भी केस दर्ज कराया था। रिपोर्ट के अनुसार दोनों कैशियर कई सालों से कोषागार के ई-कोष पोर्टल पर लॉगिन कर पेंशनर्स के डाटा में छेड़छाड़, कूटरचना कर पेंशनर्स के बैंक खातों के स्थान पर स्वयं अपने और परिचितों के खातों में फर्जी तरीके से पेंशन व एरियर का भुगतान कर सरकारी धन का गबन करते थे। जिस पर कोतवाली में 2 करोड़ 21 लाख 23 हजार 150 रुपये का गबन होना पाया गया है। जांच में गबन की धनराशि में 20 लाख की और बढ़ोत्तरी पाई गई। पुलिस की जांच के दौरान सोम प्रकाश पुत्र पदम लाल, सागर पुत्र राजकुमार और दीपक पुत्र सूरज सैनी के नाम प्रकाश भी आए। इन्होंने भी अभियुक्तगण के साथ गबन में सहयोग किया था। एसएसपी ने बताया कि मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण एएसपी राजन सिंह, सीओ सदर महेश चंद बिंजोला और सीओ ऑपरेशन अस्मिता ममगाईं और कोतवाल कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया।

ALSO READ:  ऋषिकेश में युवक नकली लकड़ी की बन्दूक लहरा रहा था चुनावी विजय जुलुश के दौरान, गिरफ्तार

पुलिस टीम ने रिपोर्ट के 10 दिन बाद शुक्रवार को हरियाणा के पानीपत से मुखबिर की सूचना और पुलिस एक्टिव सर्विलांस के आधार पर अभियुक्त जयप्रकाश शाह, यशपाल सिंह नेगी, मनोज कुमार और सुरेंद्र सिंह पंवार, सोमप्रकाश पुत्र पदम लाल, सागर पुत्र राजकुमार और दीपक पुत्र सूरज सैनी को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये और डीजीआई गढ़वाल ने 5 हजार रुपये नकद इनाम से सम्मानित करने की घोषणा की है। बताया कि अभियुक्तों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ALSO READ:  ऋषिकेश में बसंत उत्सव के दौरान बेबी शो ने किया सभी को प्रभावित

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, निरीक्षक देवराज शर्मा, एसआई कुलदीप शाह, जितेंद्र कुमार, नंद किशोर ग्वाडी, कांस्टेबल यशपाल सिंह, दिनेश बिष्ट, राकेश कुमार, विजयपाल, विकास सैनी, राकेश, उबैद, हिमांशु और मनोज शर्मा शामिल थे। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी सागर गबन की धनराशि को दोगुना करने के लिए शेयर मार्केट में लगाता था। वहीं अन्य आरोपी कमशीन पर पैसा मुख्य आरोपियों को वापस देते थे।

Related Articles

हिन्दी English