चंदौली :इंडियन कोल की सबसे बड़ी कोयला मंडी चँदासी के सर्व सम्मति से नई संस्था सी सी टी ए के अध्यक्ष सतीश कुमार जिन्दल को सर्वसम्मति से चुना गया
चंदौली : इंडियन कोल की सबसे बड़ी कोयला मंडी चँदासी के सर्व सम्मति से नई संस्था सी सी टी ए के अध्यक्ष सतीश कुमार जिन्दल को सर्वसम्मति से चुना गया इस तरह अब कोयला मंडी में दो Associations का गठन हो गया है
नई Assosiation की टीम को रतन कुमार श्रीवास्तव ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।नई टीम अपने पूरे जोश के साथ जनहित कार्य करेगी ऐसा अध्यक्ष सतीश जिन्दल का कहना है।
उन्होंने कहा कि नई संस्था के सदस्यों के आग्रह पर नई समिति का गठन किया गया है। जिससे लगातार मंडी से व्यापारियों ,मजदूरों, कर्मचारियों के हो रहे पलायन को रोकने का प्रयास कर कोयला मंडी के विकास को गति प्रदान हो सके। कोयला मंडी में कोल् मजदूरों व कर्मचारियों के लिए रोजाना 10 बजे से 2 बजे तक निशुल्क OPD चलाया जाएगा जिसमे कोल् मजदूर व कर्मचारियों को फ्री दवा दी जायगी।
कोल् मजदूरों व कर्मचारियों का सामूहिक बीमा करवाया जाएगा।मुख्य सड़क की दशा सुधारी जाएगी
पानी की निकासी का कार्य होगा और डिपो में अंदर जाने वाले रास्तों को आवागमन हेतु सुगम बनाया जाएगा। काफी संख्या में सड़क के दोनों ओर पेड़ लगाए जाएंगे जिससे प्रदूषण में कमी आएगी।
कोल् डिपो से होने वाली चोरी को रोका जाएगा।कोल् मंडी की लगभग 1 किलोमीटर सड़क पर रोजाना झाड़ू लगाकर सफाई करवाई जाएगी। मंडी में दो जगह सार्वजनिक पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाएगी।इसके अलावा और भी तमाम समस्याओं का जरूरत पड़ने पर सबके सहयोग से निस्तारण किया जाएगा
जिन्दल ने कहा कि मुझ पर नव निर्वाचित पूरी कार्यकारिणी टीम ओर कोयला मंडी में कार्यरत ज्यादातर कोल् व्यवसायी, कर्मचारी, ब्रोकर, एवं मजदूर सभी का विश्वाश है और हम सभी इस विस्वाश को कायम रखते हुए सभी समस्याओं का निस्तारण करने का पूरा प्रयास करेंगे। नई टीम का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा हर तीन वर्ष बाद पुनः सर्वसम्मति से नई टीम का गठन किया जाएगा।
नई कार्यकारिणी टीम की सूची —
*अध्यक्ष*- सतीश कुमार जिंदल
*उपाध्यक्ष*- अशोक कानूडिया
*उपाध्यक्ष*- दिलीप अग्रवाल
*सचिव* – मोहित बागड़िया
*सह सचिव* हरिहर सिंह
*कोषाध्यक्ष*- देश दीप मित्तल
*मुख्य प्रवक्ता*- विजय कुमार राय
*महामन्त्री* — नियाज अहमद
*मीडिया प्रभारी* आशा राम यादव
*संरक्षक मंडल* —
आनंद प्रकाश अग्रवाल,
रतन सिंह
सुशील मोहन मित्तल
आर के जैन
रवीन्द्र अग्रवाल
सुभाष तुलसियान
सरदार नरेंद्र पाल सिंह (पाली सिंह)
काशी नाथ जायसवाल
श्याम सुन्दर अग्रवाल
नरेश मित्तल
आनंद तोदी
हाजी जनाब इसरार अहमद
जनाब हाफ़िज़ अहमद
राजकुमार सरैया
मुरारी गुप्ता
बद्रीनाथ सिंह
सब्बीर भाई,हाजी इकराम अहमद, रोहतास शर्मा, राकेश अग्रवाल।
कार्यकारिणी सदस्य-
मनोज अग्रवाल
राजू कालवानी
संजय सिंह
अभिषेक सिंह
नारायण यादव
विकास कुमार
विशाल जगोंटा
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर ओपी सिंह, राजू पटेल, निसार अहमद, लल्लू तिवारी, दीना सिंह, दिलदार यादव, लंबू भाई, पवन तुलशियान आदि उपस्थित रहे।