ऋषिकेश : क्षेत्र में लगाए जाएँगे नए बिजली पोल : कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान 

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़क-माफ के चोपड़ा फ़र्म क्षेत्र में लंबे समय से विद्युत विभाग के पुराने और टेढ़े-मेढ़े पोलों की समस्या बनी हुई थी। वार्ड सदस्य (वार्ड-2) भुवनेश्वरी देवी ने इस समस्या को कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख बीना चौहान के समक्ष उठाया।कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने बीडीसी बैठक में वार्ड नंबर 2 की विद्युत संबंधी सभी समस्याओं—पुराने पोल, झूलते तार आदि—का प्रस्ताव विद्युत विभाग को सौंपा। विद्युत विभाग की टीम, कनिष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि विनोद चौहान एवं विनोद भट्ट के साथ वार्ड में पहुँची और पूरी स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया।कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने तत्काल प्रभाव से वार्ड नंबर 2 के लिए 10 नए बिजली पोल स्वीकृत करवाए हैं, जिन्हें गली नंबर 1 से 5 तक लगाया जाएगा।कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने कहा कि क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान के लिए उनके प्रयास लगातार जारी रहेंगे।स्थानीय लोगों ने उनके इस कार्य के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

Related Articles

हिन्दी English