मुनि की रेती : नेपाली मूल के ब्यक्ति की हत्या में नेपाली मूल का ब्यक्ति गिरफ्तार, किया खुलाशा


- मुनी की रेती पुलिस ने मात्र 24 घंटे में हत्या की घटना का खुलासा किया… हत्यारोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
- अभियुक्त भीम सिंह पुत्र राजीव सिंह निवासी ग्राम इमलिया थाना गोरसिंघे, जिला कपिलवस्तु नेपाल हुआ गिरफ्तार
मुनि की रेती : कत्ल के आरोप में पुलिस ने खारा श्रोत पुल के पास से एक नेपाली मूल के ब्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मामला कुछ इस प्रकार है…..दिनांक 28.03.2023 को थाना मुनि की रेती, पर सूचना प्राप्त हुई कि दर्शन महाविद्यालय मुनि की रेती की छत पर एक व्यक्ति खून से लथपथ अचेत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक, वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना मुनि की रेती फोर्स के साथ घटनास्थल पर रवाना हुए।
जानकारी करने पर पाया गया कि उक्त व्यक्ति नेपाली मूल का है तथा पेट्रोल पंप के पास शिवानंद गेट के बगल में झोपड़ी में रहता है इसके साथ नेपाली मूल के अन्य व्यक्ति भी निवास करते हैं जो कबाड़ी का काम करते हैं। जानकारी करने पर पाया गया कि उपरोक्त नेपाली मूल के लोगों का आपस में दिनांक 27.03.25 की सायं झगड़ा हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति को सिर पर चोटें आई थी। व्यक्ति के सिर पर व अन्य जगह आई गम्भीर चोटो के कारण उसकी मृत्यु हुई है। मृतक के शरीर से कोई भी पहचान पत्र आदि बरामद नहीं हुआ।जघन्य घटना घटित होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा घटना के त्वरित अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के निर्देशन में थाना स्तर पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया है।
- टीम A – क्षेत्र मे रह रहे नेपाली मूल के लोगों का सत्यापन
- टीम B – घटना के सम्बन्ध मे CCTV फुटेज अवलोकन हेतु टीमों का गठन।
- टीम C – झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले व्यक्तियों का सत्यापन।
- टीम D – नेपाली मूल के कबाड़ियों का सत्यापन।
मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु एम्स ऋषिकेश भेजा गया। प्रथमदृष्टया हत्या की घटना होने तथा शव ज्ञात होने के कारण अ0उ0नि0 दीपक रावत की तहरीर के आधार पर थाना मुनि की रेती पर हत्या का अभियोग मु0अ0सं0-30/25 धारा 103(1) BNS पंजीकृत कराया।जाँच के दौरान पाया कि वहां पर निवास कर रहे सभी नेपाली युवक फरार हो चुके थे सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर की सूचना के आधार पर घटना के 24 घण्टे के अन्दर दिनांक 28/03/25 को अभियुक्त भीम सिंह पुत्र राजीव सिंह निवासी ग्राम इमलिया थाना गोरसिंघे, जिला कपिलवस्तु नेपाल को खारा स्रोत पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त की निशादेही पर आला कत्ल पत्थर, डण्डा व खून से सने कपडे बरामद किए गए।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 27.03.2025 की सुबह वह स्वंय तथा मृतक विकास व सन्तोष ने एक खारास्रोत ठेके मे शराब पी वापस आने पर दिन मे लगभग 02.30 बजे उसका पर्स गायब होने के कारण उसके द्वारा उन पर चोरी का आरोप लगाया गया जिस कारण झगड़ा बढ़ गया आपसी मारपीट मे उसके द्वारा विकास के सर पर पत्थर व डण्डे से हमला कर दिया और वह घायल हो गया देर रात्री मे आई गम्भीर चोटो के कारण विकास की मृत्यु हो गयी। अभियुक्त को बाद मेडिकल के उपरान्त माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बरामदगी का विवरणः
1. घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा
2. घटना मे प्रयुक्त पत्थर
3. मृतक के खून से सने कपड़े
पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान
2. वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडे
3. उपनिरीक्षक दीपक रावत
4.हे0का0 64 शिवकुमार
5. का0 देवराज
6 का0 तेजवीर




