ऋषिकेश में चरस तस्करी करते हुए नेपाली नागरिक गिरफ्तार

- ऋषिकेश पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 567 ग्राम अवैध चरस की तस्करी करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/ स्मैक/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली ऋषिकेश द्वारा क्षेत्र में टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार अवैध शराब/चरस/स्मैक /गांजा आदि तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है । इसी क्रम में दि0 02.12.2025 को पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान डक रोड निकट ट्रांजिट कैम्प ऋषिकेश से अभियुक्त- राजेन्द्र भाई पुत्र जयालाल भाई निवासी गली न0- 07 शीशम झाडी थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल उम्र -58 वर्ष मूल निवासी सुरखेत नेपाल को 567 ग्राम अवैध चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना ऋषिकेश मे एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । ऋषिकेश पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
———————————————————-
अभियुक्त से बरामद माल-
(1)- 567 ग्राम अवैध चरस (अनुमानित कीमत 27 हजार रूपये)
गिरफ्तार अभियुक्त-
01- राजेन्द्र भाई पुत्र श्री जयालाल भाई निवासी गली न0-07 शीशम झाडी थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल उम्र -58 वर्ष ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास -उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यो से भी अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 विनेश कुमार
2-कानि0 1375 अंगेश्वर कुमार
3-कानि0 171 कुन्दन चन्द
4-कानि0 787 दिनेश महर
5-कानि0 1533 अभिषेक कुमार



