चमोली के जुनेर गांव के नियो फरस्वाण  दिल्ली में हुए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक अवार्ड से सम्मानित

ख़बर शेयर करें -
दिल्ली /चमोली/  नारायणबगड़ : नियो फरस्वाण को यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड 2024 सर्वश्रेष्ठ वीडियो ‘सुरीला गीत’ के निर्देशक अवार्ड से सम्मानित किया गया है। नियो फरस्वाण चमोली जनपद नारायणबगड़ के दूरस्थ गाँव जुनेर के निवासी है। शनिवार को यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड के 12वें संस्करण नेहरु आडिटोरियम दिल्ली में आयोजित  किया गया।है। वर्ष 2023 में उत्तराखंड के क्षेत्रीय सिनेमा और संगीत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया ।यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स का यह आयोजन उत्तराखंड की फिल्म एवं म्यूजिक इंडस्ट्री तथा इस क्षेत्र में काम करने वाले कलाकारों को एक व्यापक मंच और सम्मान प्रदान करना है। यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स के उत्तराखंड के छिपे हुए प्रतिभाशाली कलाकारों के लिए बड़ा मंच प्रस्तुत करता है।नियो फरस्वाण ने प्रारंभिक शिक्षा  गांव के स्कूल से प्राप्त की ,हाईस्कूल की शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर देहरादून से व इंटरमीडिएट दून वैली पब्लिक स्कूल देहरादून से की उन्होंने उच्च शिक्षा बीएससी डीबीएस का लेज देहरादून से ग्रहण की। नियो को बचपन से ही संगीत में जाने की इच्छा थी।वर्तमान में संगीत की शिक्षा के साथ साथ अभिनय, गीत , संगीत और कला जगत में प्रयासरत।उत्तराखंड की लोक धुनों, लोक गीतों, संस्कृति पर शोध कर रहे हैं।नियो फरस्वाण को देवभूमि के सबसे बड़े अवार्ड से सम्मानित होने पर समूचे #पिंडर घाटी व उनके पैतृक गाँव जुनेर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी उन्होंने चमोली जनपद को गौरवान्वित किया।उन्होंने सुरीला गीत के लिरिक्स कलाकार प्रदीप फरस्वाण व पूरी टीम का आभार व्यक्त भी किया मंच से।

Related Articles

हिन्दी English