जर्मन सैफर्ड डॉग के भौंकने पर पड़ोसी युवक ने बेरहमी से पीटा, गाड़ी से बांधकर 3 किलोमीटर तक घुमाया, डॉग जख्मी FIR दर्ज


लोग कैसे कैसे हो होते हैं…..एक जर्मन सैफर्ड डॉग के भौंकने पर पडोसी युवक ने पहले तो बेरहमी से पीटा, पिटाई के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी से बांधकर 3 किलोमीटर तक घुमाया, डॉग हुआ बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जा रहा है, घर के बाहर बंधे डॉग ने पड़ोसी के बच्चे को देखकर भौंकने पर बच्चा डर गया था. बच्चे ने अपने पिता को बताया, उसके बाद पिता गुस्से में आया और कुत्ते को घसीट कर ले गया लगभग तीन किलोमीटर. कुता बुरी तरह घायल हो गया. ऐसे में पड़ोसी ने बच्चे की शिकायत पर क्रूरता की हद की पार कर दी. ग्रेटर नॉएडा के दनकौर थाना इलाके की घटना है. शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. स्कॉर्पियो गाड़ी को किया सीज. नयी बस्ती इलाके के घटना है. सुदीर इन्दौरिया का कुता है जर्मन शेफर्ड जिसे घायल किया है. शिकायत में बताया, आरोपी युवक ने धमकी भी दी है परिवार को. पुलिस की तरफ से थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र सिंह का कहना है कि इस संबंध में कुत्ते के मालिक के परिवार की तरफ से शिकायत मिली है।. आरोपी पर केस दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई की जाएगी.