ऋषिकेश की नीरजा ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज किया…जानें

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे…ये बात ऋषिकेश के रहने वाली पैरा खिलाड़ी और सामाजिक कार्यकर्त्ता  नीरजा गोयल  ने कही जब वह जीत कर आई. नीरजा के मुताबिक़,  मैं अपनी छोटी बहन नूपुर गोयल को समर्पित करना चाहती हूं , जिनकी वजह से मैंने 3 मार्च 2024 को देहरादून, उत्तराखंड में शहीद रन 5 किलोमीटर मैराथन 40 मिनट 5 सेकंड में पूरा किया और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज किया।यह उपलब्धि मेरे लिए बहुत मायने रखती है, और मैं इसे अपनी छोटी बहन नूपुर गोयल को समर्पित करती हूं। वह हर मैराथन में मेरे साथ रहती है, देहरादून में सुबह 3:30 बजे उठकर मेरे साथ जाती है, और मुझे हिम्मत देती है कि मैं कर सकती हूं।नूपुर,  तुम्हारा समर्थन और प्रोत्साहन बहुत मायने रखता है। तुम्हारी वजह से मैं अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर पाई हूं, और मैं तुम्हें इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद देती हूं।

Related Articles

हिन्दी English