मुनि की रेती ढालवाला से नीलम बिजल्वाण शान से जीती, भाजपा को दी शिकस्त

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • कांग्रेस शून्य पर रही… 10 निकायों में से 7 पर बीजेपी प्रत्याशी जीते, 3 निकायों में निर्दलीयों का परचम

मुनि की रेती : मुनि की रेती-ढालवाला में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण जीत गयी हैं.  शुरू से ही उनके जीतने की संभावना जताई जा रही थी.  जीत के बाद नीलम ने कहा,  जनता का शुक्रिया अदा करती हूँ. हम जनता के लिए काम करते हैं. काफी समय से हम जनता की सेवा करते आये हैं.  उन्होंने कहा,  घटिया बिगड़ैल बोल से चुनाव नही जीते जा सकते है उसके लिए मतदाताओं का दिल जीतना जरूरी है जो उन्होंने अपना बखूबी धर्म निभाया है.  विकास के नाम पर आप आज पैरोकार बनकर आये है सच्चाई सामने है की सड़कों की हालत कैसी है जिसको आज प्रत्क्षय देखा और समझा जा सकता है. फिर किस विकास की बात करे सब धीरे धीरे सामने आयेगा।

ALSO READ:  सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

Related Articles

हिन्दी English