नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ किया

Ad
ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती :  नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने हर्षोल्लास से स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान पालिका की टीम ने चिन्हित सीटीयू प्वाईंट पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया और 05 कुंटल कूड़ा एकत्र कर अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र भेजा। बता दें कि अवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर नगर निकायों की ओर से 17 जून से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिसके क्रम में बुधवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सर्वप्रथम सभी ने स्वच्छता की शपथ ली, इसके बाद पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाय की टीम और स्थानीय निवासियों ने वार्ड 09 में पानी की टंकी के समीप चिन्हित सीटीयू प्वाईंट पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 05 कुंटल मिक्स कूड़ा एकत्र कर निकाय के खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजा। अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत आगामी 02 अक्टूबर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के आयोजित किए जाएंगे। मौके पर अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सभासद सचिदानंद पैन्यूली, विनोद सकलानी, सभासद प्रतिनिधि अरविंद नेगी, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, लेखालिपिक विवेक भंडारी, लिपिक आकाश कैंतूरा, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर राजू, रंजन कंडारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English