(राष्ट्रीय खेल) शिवपुरी में आयोजित ‘बीच कबड्डी’ प्रतियोगिता में नीलम बिजल्वाण ने पहनाये मैडल विजेता टीमों को



प्रतियोगिता में परिणाम:



इस अवसर पर नीलम बिजल्वाण ने कहा, हमें ख़ुशी है हमारे यहाँ नेशनल गेम्स हो रहे हैं. नए खिलाड़ियों को उभरने का मौक़ा मिलेगा. हमने काफी अच्छा परफोर्मेंस किया है. इस अवसर पर सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूँ।उन्हूने कहा, खेलों का महत्व केवल शारीरिक फिटनेस तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी टीम भावना, समर्पण और मेहनत को भी दर्शाता है।
