ऋषिकेश : राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन के तत्वावधान में आवश्यक बैठक हुई


ऋषिकेश : राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन के तत्वावधान में एक आवश्यक बैठक का आयोजन गंगानगर में किया गया । जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष के के सचदेवा व संचालन महामंत्री अजय गुप्ता ने किया। बैठक में महिला अभिकर्ताओं ने कहा कि महिला प्रधान एजेंसी के अंतर्गत आर डी के खातों को खोलने के लिए कार्ड की आवश्यकता होती है जो पिछले तीन महीनों से महिला अभिकर्ताओं को राष्ट्रीय बचत संगठन देहरादून द्वारा कार्ड उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं । जिस करण महिला अभिकर्ताओ को पिछले 2 महीने से आर डी के नये खातों को नहीं खोल सक रही है। जिससे देश को भारी नुकसान हो रहा है ।

उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने के अंदर लाखों रुपए के आर डी के नये खाते डाकघर ऋषिकेश में खुल जाते , पर राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन देहरादून की ओर से पूरे जनपद में महिला अभिकर्ताओं को कार्ड उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं । जिससे देश को करोड़ों रुपए का वित्तीय नुकसान हो रहा है । महिला अभिकर्ताओं का कहना है जब भी देहरादून आर डी के कार्ड लेने जाते हैं वह एक ही बात बोलते हैं कि कार्ड नहीं है छप रहे हैं पिछले दो महीनों से यही बात बोल रहे हैं । कार्ड आ रहे हैं कार्ड आ रहे हैं ।यह सुनकर निराश होकर ऋषिकेश वापस आ जाते हैं । उन्होंने कहा कई कई बार चक्कर देहरादून के लगाए हैं पर कार्ड नहीं मिलते ।
महिला अभिकर्ताओं के इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि शीघ्र ही देहरादून राष्ट्रीय बचत संगठन के अधिकारियों से एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और महिलाओं के इस प्रस्ताव को उनके समक्ष रखेगा । राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन के अधिकारियों से अनुरोध करेगा कि कार्ड जल्दी से जल्दी उपलब्ध कराए जाएं । अधिकारियों से यह भी अनुरोध करेंगे की कार्ड को उपलब्ध कराने की सुविधा डाकघर ऋषिकेश में की जाए । ताकि महिला अभिकर्ताओं को खाता खोलने में असुविधा न हो । और देहरादून आना जाना ना पड़े । जिससे महिला अभिकर्ताओं का समय व धन दोनों बचेगा । उन्होंने कहा एक बार में अभिकर्ताओं को 50-50 कार्ड दिए जाने का अनुरोध भी करेंगे है ।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जनपद देहरादून के अलावा अन्य जनपदों के भी आर डी के खाते खोलने के लिए अधिकारियों से बात करेंगे । डाकघर ऋषिकेश में जनपद देहरादून के अलावा अभिकर्ताओं द्वारा डाकघर ऋषिकेश में आर डी के खाते नहीं खोले जा रहे हैं । यह प्रस्ताव भी अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा कि जनपद देहरादून के अलावा भी अन्य जनपदों के खाते खोलने की भी स्वीकृति प्रदान करें ।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया । कि यदि शीघ्र ही महिला अभिकर्ताओं को आर डी के कार्ड उपलब्ध नहीं कराए गए तो आगामी अक्टूबर माह में आंदोलन किया जाएगा । जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी । इस संबंध में निदेशक व अन्य अधिकारियों से कई बार मौखिक वार्तालाप हुई है । विभिन्न समस्याओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भी दिये जाएगें । संगठन के अध्यक्ष के के सचदेवा ने कहा कि जब से सर्वे चौक , देहरादून में राष्ट्रीय बचत संगठन का कार्यालय बंद हुआ है तब से यह परेशानियां बढ़ गई है । उन्होंने कहा जिनको राष्ट्रीय बचत संगठन की जिम्मेदारी दी भी गई है वह पहले से ही अन्य कार्यालयों में संबंधित है ।उपाध्यक्ष हंसराज मंदोलिया ने बताया कि आर डी के कार्ड का प्रयोग आर डी के नए खाता खोलने के समय कार्ड नं डाकघर में दिया जाता है फिर वही कार्ड नं खाता धारकों को अभिकर्ताओं द्वारा दिया जाता है जो प्रतिमाह खाताधारकों से धनराशि लेते समय उस कार्ड पर अभिकर्ताओं द्वारा चढ़ाया जाता है। बैठक में कोषाध्यक्ष अजय ब्रेजा ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया ।बैठक में के के सचदेवा हंसराज मैंदोलिया, अजय कुमार गुप्ता, अजय ब्रेजा, शिवकुमार गौतम, संगीता भट्ट कंचन बंसल गीता सचदेवा ,गोल्डी ब्रेजा, मंजू शर्मा ,शशि मिश्रा ,परीक्षित मेहरा, गोपाल वाष्र्णेय ,विनोद बाला रावत ,सुमन गोदियाल, रेखा शुक्ला सहित तमाम महिला, पुरुष अभिकर्ता उपस्थित थे ।