ऋषिकेश : राज्य निर्माण सेनानियों की आवश्यक बैठक हुई अपनी बची हुई मांगों को लेकर
- राज्य की धामी सरकार कई मांगें मान चुकी है राज्य आन्दोलनकारियों [राज्य निर्माण सेनानी] की
- अब ये बची हुई मांगों को लेकर बैठकें हो रही हैं, उसी के तहत आज की बैठक थी
ऋषिकेश : मंगलवार को राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में की गई. बैठक में कहीं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य रूप से मूल निवास सशक्त भू कानून तथा चिन्हीकरण एक समान पेंशन पर भी चर्चा हुई. 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई. बहुत जल्दी राज्य निर्माण सेनानी मूल निवास तथा भू कानून पर भी सरकार को जागने का काम करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से वेद प्रकाश शर्मा डी एस गुसाईं गंभीर सिंह मेवाड़ बलवीर सिंह नेगी गुलाब सिंह रावत राजेंद्र कोठारी हरि सिंह नेगी युद्धवीर सिंह चौहान विशंभर दत्त डोभाल सत्य प्रकाश ज़ख्मोला पूर्व राज्य मंत्री उषा रावत कुसुम लता शर्मा पेरमा नेगी उर्मिला डबराल चैता कंडवाल जयंती नेगी रविंदर कौर विशेश्वरी मनोरी जया डोभाल रूपा दशामाना साहित्य सैकड़ों लोग मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता वेद प्रकाश शर्मा तथा संचालन गंभीर मेवाड़ ने किया.