भीमगोडा  बैराज से अज्ञात ब्यक्ति का शव NDRF ने किया बरामद

ख़बर शेयर करें -
हरिद्वार/लक्ष्मण झूला ; मंगलवार को NDRF द्वारा थाना लक्ष्मण झूला  को सूचना दी गई की सर्च अभियान  के दौरान भीमगोडा  बैराज पौड़ी गढ़वाल के क्षेत्र मे एक अज्ञात पुरुष का शव जलाशय में दिखाई दिया जिसको उनके  द्वारा जलाशय से बाहर निकाला गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे तो भीमगोडा बैराज के जलाशय से एनडीआरएफ द्वारा निकाला गया शव अज्ञात पुरुष का है. उम्र लगभग 25 वर्ष रंग संवला लम्बाई करीब 5फिट 6 इंच आंख कान नाक औसत चेहरा गोल हल्की दाढ़ी मूंछ है. शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है। पंचायतनामे की कार्यवाही की गयी है. मामले में लक्ष्मण झूला  पुलिस जाँच में  जुट गयी है.

Related Articles

हिन्दी English