कल से नवरात्र…सहारनपुर शाकंभरी देवी में चैत्र नवरात्र मेला आज से शुरू सभी व्यवस्थाएं पूरी



सहारनपुर : (खुर्शीद आलम) द्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में लगने वाला चैत्र नवरात्र मेला मंगलवार से शुरू हो जाएगा। यह मेला 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक चलेगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। मेले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। एसपी देहात ने मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।।
दरअसल, तहसील बेहट इलाके की शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित 51 सिद्धपीठ में से एक सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी मंदिर करोड़ो श्रद्धालुओ की आस्था का केंद्र है। वैसे तो यहां रोज ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां शेरावाली के दर्शनों को पहुंचते है। लेकिन यहां वर्ष में तीन बड़े मेलों का आयोजन किया जाता है। शारदीय नवरात्र, चैत्र नवरात्र तथा होली के अवसर पर बड़े मेलो का आयोजन होता है। विश्व विख्यात सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्र मेले का शुभारंभ मंगलवार को होगा। सोमवार को भी श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शेरोवाली के जयकारों के साथ भक्तों ने घंटो लाइनों में लगकर मां शाकंभरी देवी के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया और मन्नते मांगी। मंदिर व्यवस्थापक आतुल्य प्रताप राणा ने बताया कि मेला 9 अप्रैल से शुरू हो गया है जो 23 अप्रैल तक चलेगा। मेले के दौरान मां भवानी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए। ओवरहेड ब्रिज, पीने के पानी के लिए वाटर टैंकर, शौचालय, बेरिकेटिंग, पथ प्रकाश की व्यवस्था की गई है। निशुल्क औषधि केंद्र लगाया गया है साथ ही रात में जेनरेटर की व्यवस्था की गई है इसके अलावा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया। सोमवार को एसपी देहात सागर जैन शाकंभरी देवी पहुंचे और मंदिर व्यवस्थापक आतुल्य प्रताप राणा से मिलकर मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने मेला परिसर का निरीक्षण किया। एसपी देहात सागर जैन ने मां भवानी मंदिर के गेट, बाबा भुरादेव मंदिर, मेला कोतवाली परिसर, खोया पाया केंद्र, बेरिकेडिंग तथा सीसीटीवी कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा चाक चौबंद रखने के निर्देश भी दिए। मंदिर व्यवस्थापक आतुल्य प्रताप ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। मां के भक्तो को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान सीओ बेहट शशि प्रकाश शर्मा, इंस्पेक्टर मिर्जापुर प्रवेश सिंह आदि मौजूद रहे।।