देहरादून में मोथरोवाला के पूर्व प्रधान नवीन छेत्री अपने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए




देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राजनीतिक माहौल के बाद अब उसका असर दिखने लगा है. बात करें कांग्रेस की तो उसके लिए आज का दिन काफी अच्छा रहा. प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की मौजूदगी में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था मोथ्रावाला में. इस अवसर पर माहरा ने कहा, आज देहरादून में मोथरोवाला के पूर्व प्रधान श्री नवीन छेत्री जी ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस का हाथ थामा।यह कदम इस बात का सबूत है कि जनता अब भाजपा की जुमलेबाज़ी और जनविरोधी नीतियों से तंग आ चुकी है।कांग्रेस के बढ़ते कारवां में शामिल होकर नवीन जी और उनके साथियों ने साफ़ संदेश दिया है कि अब बदलाव तय है!इस मौके पर उत्तराखंड महिला कांग्रेस की तेज़तर्रार प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती ज्योति रौतेला जी एवं देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर जसविंद्र सिंह गोगी जी भी उपस्थित रहे।