ऋषिकेश : रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह



ऋषिकेश : रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आज राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑडिटोरियम में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई।बरसात के मौसम के कारण इस बार फुटबॉल एवं बास्केटबॉल जैसी आउटडोर प्रतियोगिताओं की जगह विद्यालय में कबड्डी तथा विभिन्न इंडोर गेम्स आयोजित किए गए। इसके अतिरिक्त रिले रेस,एवं रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के खेलकूद विभाग से जुड़े शिक्षकों व प्रशिक्षकों का विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्या तरंग बेली, उप-प्रधानाचार्य देवेंद्र बिष्ट एवं मनोज बिष्ट ने खेल स्टाफ को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले खेल प्रशिक्षकों में मनोज रावत एवं प्रज्ञा जोशी (पी.टी.आई.), विश्वनाथ राजपूत (कराटे कोच), सूरज चौहान (शूटिंग कोच), अशोक सिंह मेहता (एन.सी.सी. अधिकारी), जगदीप विक्रांत भट्ट (योग प्रशिक्षक) एवं लोकेन्द्र दत्त नौटियाल (ड्रिल इंस्ट्रक्टर) शामिल रहे।प्रधानाचार्या तरंग बेली ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना का भी विकास करते हैं।इस अवसर पर अकादमिक हेड अमित गांधी, ट्रांसपोर्ट इंचार्ज राजेन्द्र रतूरी एवं विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।