समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने शत्रुघ्न घाट पहुंच मां गंगा का लिया आशीर्वाद
- निजी यात्रा पर पहुंचे हैं समाजवादी पार्टी के बरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी
- ऋषिकेश से चौधरी का विशेष लगाव रहा है, अक्सर वे जब भी मौक़ा लगता है ऋषिकेश आते रहते हैं
- शत्रुघ्न घाट पर उन्हूने मां गंगा का लिया आशीर्वाद, गंगा आरती में की सहभागिता
ऋषिकेश : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र चौधरी व अन्य लोगों के द्वारा मुनि की रेती स्थित शत्रुघ्न घाट में मां गंगे की आरती में शामिल होकर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरन वे शत्रुघ्न मंदिर के दर्शन करने भी गये. महंत मनोज शास्त्री ने भी उनका पुष्प गुच्छ दे कर अभिनंदन किया. अपनी निजी यात्रा पर ऋषिकेश आये हुये हैं। इस दौरान उनसे कई समाजवादी पार्टी के नेता भी मिलने पहुंचे. इससे पहले पार्टी उनसे पार्टी नेताओं ने देहरादून में भी मुलाकात की. राजेंद्र चौधरी का उत्तराखंड से विशेष लगाव हैं खास तौर पर ऋषिकेश से सर्वाधिक लगाव है।वे ऋषिकेश अक्सर आते रहते हैं. इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अतुल यादव,शीशराम कंसवाल, लखनऊ से आये हुए मधुकर त्रिवेदी, एसके राय, आशीष और संदीप नेगी भी मौजूद रहे.