राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन ने पोस्टमैन डे के अवसर पर ऋषिकेश शहर के सभी पोस्ट मैनों को सम्मानित किया

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन ने पोस्टमैन डे के अवसर पर ऋषिकेश शहर के सभी पोस्ट मैंनो को सम्मानित किया । उनके निरंतर योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पोस्टमास्टर कृष्ण कुमार यादव, अस्सिटेंट पोस्ट मास्टर कृष्ण गोपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने कहा पोस्टमैन सदैव विश्वास सेवा और जुड़ाव के संदेशवाहक रहे हैं । राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन ने पोस्टमैन विवेक व्यास वत्सल, प्रदीप रयाल, पवन नौटियाल, आयुष श्रीवास्तव, दीपक उनियाल ,भगत सिंह यादव, प्रियंका भट्ट , ममता रावत आदि को सम्मानित किया ।

मंच के अध्यक्ष के के सचदेवा ने कहा की डिजिटल युग में डाक सेवा ने अपना निरंतर तकनीकी विकास किया है और यही कारण है कि आज डाक सेवा बहुत ज्यादा उन्नत हो गया है और पोस्टमैन पहले से ही कही अधिक कार्य कर रहे हैं । असिस्टेंट पोस्टमास्टर कृष्ण गोपाल ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद डाक वितरकों का समर्पण और मेहनत समाज के लिए प्रेरणादायक है ।डाकघर की ट्रेजरर शीतल भारद्वाज व पोस्टल असिस्टेंट मीनाक्षी जोशी ने कहा पोस्टमैन समाज की रीड रहे हैं जिन्होंने वर्षों से पत्र पार्सल और आवश्यक संदेश समय पर पहुंचा कर लोगों को जोड़ने का कार्य किया है ।पोस्टमास्टर कृष्ण कुमार यादव ने डाक सेवा के बारे में सभी को अवगत कराते हुए वर्तमान में किये जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया । डाक विभाग के अन्य कर्मचारियों ने अपने विचार सांझा किया और राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन के साथ बनाए गए पोस्टमैन डे को अत्यंत सराहा । पोस्टमैनो ने राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सहायक डाकपाल कृष्ण गोपाल को संगठन के अध्यक्ष के के सचदेवा द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के उपरांत संगठन के सदस्यों ने डाक विभाग के कर्मचारियों को मिष्ठान और स्नेक्स का वितरण किया ।इस अवसर पर अध्यक्ष के के सचदेवा, अजय ब्रेजा, परीक्षित मेहरा, अजय गुप्ता, के के सिंधी, नंदकिशोर अग्रवाल, शिव कुमार गौतम ,मोहित ध्यानी, जयदीप नेगी, मनोज जैन, विपीन, श्रीमतीवीरा, प्रकाश, हंसराज मैदोलिया, अनीता रैना, उमेश मिश्रा गोल्डी ब्रेजा, गीता सचदेवा, राजेंद्र रैना, सरोज जोशी, मंजू शर्मा, कंचन बंसल, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे समारोह की अध्यक्षता के के सचदेवा अध्यक्ष और संचालन के के सिंधी ने किया ।इस पहल के माध्यम से राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन ने एक बार फिर समाज सेवा और मानवीय मूल्यों को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया ।

Related Articles

हिन्दी English