ऋषिकेश :नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल ने गंगा पूजन कर महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त कर मनाया जन्म दिवस 

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल मध्य प्रदेश से लेकर गुजरात और अब उत्तराखंड में कर रहे हैं समाज की सेवा 
  • नर्मदा, मां गंगा के अलावा अन्य नदियों के संरक्षण, संवर्धन और सेवा करने की वे लम्बे समय से प्रयासरत हैं 
  • श्रीराम तपस्थली आश्रम में जगद्गुरु देवाचार्य   महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज ने दी बधाई उनियाल को 
  • उनियाल देवप्रयाग क्षेत्र के रहने वाले हैं, सेवा भाव के साथ वे देश भर में जनजागरूकता अभियान, जन जागरण कार्यक्रमों में शिरकत करते रहते हैं

    पंडित हरीश उनियाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, नमामि नर्मदा संघ
ऋषिकेश : नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल ने रविवार को अपना जन्म दिवस बड़ी सादगी और धार्मिक माहौल में मनाया. ऋषिकेश के पास ब्रह्मपुरी में सिद्ध पीठ श्रीराम तपस्थली आश्रम में जगद्गुरु देवाचार्य   महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज के सानिध्य में उन्हूने मां गंगा का पूजन किया और महाराजश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान उनके साथ अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल भी मौजूद रही. साथ ही उनके साथ शिक्षाविद सुधा पुंडीर भी मौजूद रही. इस अवसर पर सर्वप्रथम ब्रह्मपुरी आश्रम में  गुरुजी ने  आशीर्वाद दिया. तत्पश्चात् गंगेश्वर घाट पर माँ गंगा की आरती करी.  पंडित  हरीश उनियाल  ने कहा, जैसे जैसे मां गंगा और मां नर्मदा लोगों को जीवन के लिए जरुरी है, निरतंर हमारे जीवन में बहाव एक उर्जा, विश्वास और बल देती है. वैसे ही हमें उनसे कुछ न कुछ सीखने को मिलता है. प्रेरणा मिलती है. हम जितनी सेवा कर सकें वो भी  कम है. गुरु जी के मार्गदर्शन  और मां के आशीर्अवाद से हम काम कर पा रहे हैं. वहीँ महाराजश्री ने कहा, हमें ख़ुशी है उनियाल जी अच्छा काम कर रहे हैं. नदियों  की सेवा करना अपने आप में बड़ा कर्म है. मेरी शुभकामनायेंउनके साथ  हैं. शिक्षाविद सुधा पुंडीर ने भी उनियाल को बधाई दी और कहा वे समाज के लिए प्रक्रति के लिए अच्छा काम कर रहे हैं.
अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यहाँ आ कर प्रसिद्द आश्रम में गुरु जी आशीर्वाद प्राप्त किया. मां गंगा का पूजन किया. इससे बड़ी क्या बात हो सकती है ? संतों का आशीर्वाद और मां गंगा का साथ हो तो जीवन धन्य हो जाता है. उनियाल जी को मेरी तरफ से बधाई और शुभकामनाएं हैं. इस अवसर पर  नमामि नर्मदा संघ राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव थपलियाल,  नमामि नर्मदा संघ राष्ट्रीय सचिव प्रमोद शर्मा,  नमामि नर्मदा संघ प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल, शिक्षावादी प्रभा थपलियाल,  शिक्षाविद  सुधा पुंडीर  गुंजन, राष्ट्रीय सह सचिव कनक ध्यानी,  रंजन सिंह वम अन्य सदस्य  मौजूद रहे

Related Articles

हिन्दी English