नमामि नर्मदा संघ  के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने जगद्गुरु देवाचार्य   महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज  का किया स्वागत

Ad
ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती /ऋषिकेश :   प्रयागराज महाकुंभ  सनातन वैदिक धर्म यात्रा के बाद  पूज्यनीय  जगद्गुरु देवाचार्य पद से सुशोभित  होने के बाद ब्रह्मपुरी स्थित  आश्रम श्री राम तीर्थ स्थली  पहुंचे जगतगुरु  महामंडलेश्वर स्वामी दया रामदास महाराज  के आश्रम में पहुंचकर  नमामि नर्मदा संघ  के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों ने  राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश  उनियाल की उपस्थिति में महाराजश्री जी का स्वागत अभिनंदन किया गया. इस दौरान,  आचार्य  नितीश चन्द्र खण्डूरी  ने वैदिक मंत्रों स्वस्तिवाचन का पाठ किया.  इस अवसर पर अखिल भारतीय सीता राम परिवार प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल ने भक्तों के साथ पुष्पमाला,  पगड़ी पहनाकर और   पुष्पवर्षा कर किया महाराजश्री का स्वागत किया. उन्हूने  पावन गंगाजल भी प्रदान किया महाराजश्री को.   इस अवसर पर  साधु संतों की पावन उपस्थिति रही.  इस अवसर पर  महामण्डलेश्वर ईश्वरदास  महाराज,  कृष्णायन गौशाला, गंगोत्री धाम से स्वामी राघवेंद्र  महाराज , एवं नमामि नर्मदा संघ राष्ट्रीय सचिव योगी गजराज, महिला सचिव, इन्द्रजीत कौर, कपिल गुप्ता,  राजेश भट्ट, अखिल भारतीय सीताराम परिवार  की प्रदेश अध्यक्ष  सुशीला सेमवाल, डा. अमृत राज योगी, बी पी शर्मा, वर्मा जी डोईवाला से आदि लोग मौजूद रहे. इस अवसर पर,  महाराजश्री  ने वसुधैव कुटुम्बकम और गौमाता  को राष्ट्रीय माता घोषित करने की मांग की. तभी राष्ट्र का सर्वमंगल विकास होगा. प्रकृति पर्यावरण प्रेमियों   की स्वच्छता शुद्धता  पर ध्यान देना आवश्यक है.यह   प्रत्येक सनातनी नागरिक का  कर्तव्य भी  है. महाराजश्री ने कहा, सनातन की ताकत ही है जो आज हम यहाँ पर हैं. हम जिंदगी भर सनातन धर्म के लिए काम करते रहेंगे.

ALSO READ:  ऋषिकेश: थाना रायवाला का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया SP देहात ने, जाँची परखी ब्यवस्था
Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English