नरेन्द्रनगर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फ़कोट द्वारा पी एम श्री अटल उत्कृष्ट विद्यालय GIC पावकी देवी में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया

ख़बर शेयर करें -
नरेन्द्रनगर : #प्राथमिक #स्वास्थ्य #केंद्र #फ़कोट द्वारा एक #विशेषज्ञ #डॉक्टरों की टीम भेजकर पी एम श्री #अटल #उत्कृष्ट #विद्यालय #राजकीय #इंटर #कॉलेज #पावकी #देवी में #स्वास्थ्य #परीक्षण का आयोजन बड़े सफलता पूर्वक किया गया। केंद्र और राज्य सरकार की पहल पर अब प्रत्येक सरकारी स्कूल में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, ताकि बच्चों की सेहत पर कोई आंच न आए। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य  दिनेश भारद्वाज  की उपस्थिति में, डॉ. कुलदीप बिष्ट जी, डॉ. प्रिया कपूर जी और फार्मासिस्ट शिवानी  ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उनके स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। सरकार का यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य और उनके भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए है, ताकि किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव हो सके। मुझे भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ, जो समाज के प्रति हमारी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह जानकारी रमेश सिंह पुंडीर,अध्यक्ष, मां पावकी देवी पर्यटन विकास समिति दोगी पट्टी,रमेश सिंह पुंडीर ने दी.

Related Articles

हिन्दी English