नरेन्द्रनगर : NIFTEM-K के छात्र पहुंचे गूलर दोगी गांव में, प्रभावशाली ग्रामीण विकास कार्यक्रम चलाने

ख़बर शेयर करें -
  • सोमवार को ग्राम पंचायत लोयल के महाविद्यालय पांवकी एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोयल गूलर दोगी में NIFTEM-K की टीम पहुंची 
  • भारतीय  जनता पार्टी के मंडल महामंत्री नरेंद्र नगर ग्रामीण भाजपा एवं सामाजिक कार्यकर्ता  रमेश सिंह पुंडीर ने निफ्टेम-के (NIFTEM-K) का प्रभावशाली योगदान को सराहा 
नरेन्द्र नगर :  राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (NIFTEM-K) के छात्रों और संकाय ने उत्तराखंड के टेहरी गढ़वाल जिले के गूलर दोगी गांव में 20 से 29 नवंबर 2024 तक एक प्रभावशाली ग्रामीण विकास कार्यक्रम चला रहा है।संस्थान  के  इस पहल ने गांव की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार की दिशा में कदम उठाए हैं.  NIFTEM-K की टीम ने गांव के जनसांख्यिकी, पर्यावरण और स्थलाकृति का सर्वेक्षण किया और वहां की संस्कृति, जीवनशैली, खेती और निर्माण तकनीकों का अध्ययन किया। उन्होंने प्राथमिक और इंटर कॉलेजों में करियर गाइडेंस सत्र आयोजित किए, जिससे युवाओं को खाद्य उत्पादन और प्रौद्योगिकी में करियर के अवसरों के प्रति जागरूक किया जा सके. राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (निफ्टम-के) के छात्रों ने स्थानीय उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों के साथ एक बैठक आयोजित की, जिसमें निफ्टम द्वारा गांव की अर्थव्यवस्था और अदरक जैसे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के अवसरों और मदद के बारे में चर्चा की गई। हल्दी और बाजरा जैसे मंडुआ (फिंगर बाजरा जंगली प्रकार) और झंगोरा। उन्होंने एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन), एसएचजी (स्वयं सहायता समूह), पीएमएफएमई योजना, एफएसएसएआई पंजीकरण महत्व और  गूलर दोगी और लोडसी और लोयल जैसे पड़ोसी गांवों की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उपज का विपणन कैसे किया जाए, इसके बारे में भी चर्चा की। पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया,  इस दौरे ने गूलर दोगी गांव में एक नई ऊर्जा का संचार किया और यह दिखाया कि उच्च शिक्षा संस्थान ग्रामीण विकास में कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।इस दौरान,  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह चौहान, जरन देवता समूह के अध्यक्ष रेशमा देवी एवं समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे,बीडीएमएस के ड्रारेक्टर योगेश मेंठानी  ओर छात्र छात्राएं मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English