नरेंद्र रौतेला का “समधी” गाना हुआ लांच, मचा रहा है धूम

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • गढ़वाली गाना “समधी”  हुआ लांच, तीन गायकों ने दी है आवाज
  • नरेंद्र रौतेला, धनराज  सौर्य और संगीता राज आर्य ने अपनी आवाज दी है 
  • गीत को लिखा है नरेन्द्र रौतेला ने, आवाज भी दी है उन्हूने 
  • गीत को शानदार तरीके से फिल्माया गया है, कलाकारों ने अच्छा अभिनय किया है 

ऋषिकेश : तीर्थनगरी में बुधवार को गढ़वाली गाना “समधी” (विडियो) लांच हुआ.  यह गाना जैसे ही लांच हुआ  दर्शकों ने इसे हाथों हाथ लिया. #youtube पर  खूब पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें, इसके  प्रोडूसर नरेन्द्र रौतेला हैं. जो खुद गीतकार और गायक भी हैं. रौतेला के इससे पहले लभग १० से ज्यादा एल्बम मार्किट में आ चुके हैं. #उत्तराखंडी #लोकगीत, #संस्कृति को आगे बढाते हुए यह उनकी लगन और मेहनत का नतीजा है, आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. रौतेला ऋषिकेश में रहते हैं. वे एक सफल व्यवसाई हैं,  उनका अपना रेस्टोरेंट है. फिर भी वे जब भी समय मिलता है गीत संगीत के लिए समय निकाल लेते हैं. रौतेला ने “नेशनल वाणी”  हिंदी से  बात करते हुए कहा,  गीत संगीत से हम लोगों का मनोरंजन करते हैं. आज के समय में तनाव भरी जिंदगी में अगर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकें तो हमारे लिए यही काफी है.  मूल तौर पर टिहरी जिले  के रहने वाले हैं.

ALSO READ:  मुनि की रेती : सरस मेले में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पहुंचे

गाने के बारे में डिटेल इस प्रकार है –

गाने का नाम है – समधी
एल्बम – समधी
गायक – नरेंद्र रौतेला, धनराज  सौर्य और संगीता राज आर्य
गीतकार – नरेंद्र रौतेला
कलाकार – संदीप सजवाण, सुरेंद्र नेगी, रीना नेगी, पूजा और शिवांश रौतेला
संगीत – सुरेंद्र कोहली
मिक्स/मास्टर – गणेश चंद (रायबर स्टूडियो)
मेकअप-कविता बिष्ट
डीओपी: सोनी कोठियाल
संपादक: राजजी गोसाईं (राजी फिल्म्स स्टूडियो)
निर्देशक – अजय भारती
निर्माता – नरेंद्र रौतेला
मार्केटिंग: किशन सिंह पंवार, विजय राणा उत्तराखंडी, सुरेंद्र राणा, विनोद रौतेला और जस्सी सजवाण…..विशेष धन्यवाद : विनोद बिजल्वाण, धनवीर नाकोडी एवं विजय शाह

Related Articles

हिन्दी English