नरेन्द्र नगर : यूटिलिटी जीप खाई में गिरी, एक की मौत, SDRF ने बरामद किया शव


नरेन्द्र नगर : गुजराडा मार्ग पर यूटिलिटी खाई में गिरी एक ब्यक्ति की मौत. SDRF ने शव को बरामद किया है. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, थाना नरेंद्र नगर द्वारा फोन पर अवगत कराया गया कि नरेंद्र नगर गुजराड़ा मार्ग पर एक यूटिलिटी गिरने की सूचना है. सूचना पर एसडीआरएफ टीम तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हुई, घटना स्थल पर पहुंचने पर मौके पर मौजूद सिविल पुलिस व स्थानीय लोगों से सूचना एकत्र करने पर पता चला कि घटना दिनांक 13/8/24 शाम की है और जिसमें मे एक व्यक्ति का होना बताया जा रहा है। वाहन रोड हेड से लगभग 100 मीटर नीचे गदेरे में गिरा था. टीम द्वारा वाहन से 01 मृत व्यक्ति (नाम वीर सिंह s/o प्रेम सिंह उम्र 48, ग्राम भैंगारकी पोस्ट अग्राखाल को स्ट्रेचर के माध्यम से रोड हेड तक पहुंचाकर सिविल पुलिस के सुपुर्द किया गया तथा अन्य व्यक्ति के होने की संभावना को देखते हुए घटना स्थल के आस पास क्षेत्र में गहन सर्च किया गया. जिस दौरान एक मोबाइल प्राप्त हुआ उसे भी सिविल पुलिस के सुपुर्द किया गया। लगातार हो रही बारिश के बीच, सबसे अहम बात दो दिन हो गए यूटिलिटी को गिरे हुए किसी को पता ही नहीं चला. आज लोगों ने देखा कोई वाहन गिरा हुआ करके तब SDRF, पुलिस पहुंची मौके पर.