नरेन्द्र नगर :  ग्राम पंचायत मुंडाला एव ग्राम पंचायत नाई बाघी में विकसित भारत संकल्प यात्रा की एल ई डी वैन पहुंची

ख़बर शेयर करें -

नरेन्द्र नगर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन अनुसार आम जन को केंद्रीय योजनाओं  का  लाभ पहुंचाने के लिए यह यात्रा आयोजित की जा रही है.   विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज ग्राम पंचायत मुंडाला एव ग्राम पंचायत नाई बाघी में विकसित भारत संकल्प यात्रा की (LED)  एल ई डी वैन पहुंची. मंडल महामंत्री नरेंद्र नगर ग्रामीण रमेश सिंह पुंडीर ने जानकारी देते हुए बतया इस दौरान  समस्त अधिकारी गण इस कार्यक्रम में पहुंचे थे.  ग्राम प्रधान लोडसी निमिता देवी,पूर्व प्रधान जगमोहन सिंह लोडसी  एवं ग्राम सभा लोयल के प्रधान देवेश्वरी देवी क्षेत्र  पंचायत सदस्य सुरजन सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरदार सिंह,सयोजक जगवीर राणा ग्रामीण महिलायें व स्कूली छात्र छात्राओं ने इस संकल्प यात्रा का लाभ उठाया. सभी ने शपथ ली 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर एव विकिसित राष्ट्र बनाने में हम सभी अपना योगदान देंगे । इस बीच नोडल अधिकारी अरविंद गोस्वामी, उद्यान विभाग के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम, पशु चिकित्सालय की टीम, सहकारी समिति की टीम मौजूद थे और सभी लोगों ने संकल्प लिया की 2047 तक हम विकसित राष्ट्र  बनाने में अपना  योगदान देंगे. यात्रा का समापन आज अटाली ग्राम सभा में हुआ इस दौरान अधिकारी, ग्रामीण, और भाजपा के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

ALSO READ:  क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी

Related Articles

हिन्दी English