नरेन्द्र नगर : फेसबुक वाले दोस्त से मिलने जा रहे थे दो नाबालिक ऋषिकेश, जाजल चौकी पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द किया गया

ख़बर शेयर करें -

नरेन्द्र नगर : दो नाबालिक बच्चे अपने फेसबुक वाले दोस्त से मिलने जा रहे थे  ऋषिकेश. लेकिन नरेन्द्र नगर थाना इलाके के अंतर्गत जाजल चौकी पुलिस की चौकसी ने बच्चों को उनके सुपुर्द किया गया. दरअसल,  26/2/2024 को प्रभारी चौकी जाजल द्वारा चौकी गेट पर वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK14TA 0357 मैक्स गाड़ी जो चंबा की ओर से आ रही थी को चेकिंग हेतु रोका गया तो उक्त गाड़ी में दो नाबालिग बच्चे बैठे हुए थे।

टिहरी पुलिस के अनुसार, जिनसे जानकारी करने पर पता चला कि उक्त दोनों बच्चों के साथ में उनका कोई परिजन नहीं था, संदेह होने पर उन दोनों बच्चों से जानकारी की गई तो उनके द्वारा अपना नाम सचिन ( काल्पनिक ) पुत्र मानवेंद्र सिंह राणा निवासी ग्राम मखमल पोस्ट खंबाखाल थाना लंबगांव तहसील प्रताप नगर जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 17 वर्ष व सुमित (काल्पनिक) पुत्र  प्रताप सिंह निवासी उपरोक्त उम्र लगभग 15 वर्ष बताया गया और बताया गया कि वे अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने घरवालों को बिना बताए ऋषिकेश जा रहे हैं जिस पर उनके परिजनों के संबंध में जानकारी कर थाना लम्बगांव के माध्यम से उन दोनों के परिजनों से द्वारा टेलीफोन वार्ता की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों बच्चे घर से बिना बताए जा रहे थे उनके परिजनों को दोनों बच्चों के चौकी जाजल पर रोके जाने के संबंध में जानकारी दी गई तो उनके परिजनों द्वारा कहा गया कि हम इन्हें लेने आ रहे हैं जिस पर उनके परिजनों के चौकी जाजल पहुंचने के बाद परिजन व उनके बच्चों द्वारा आपस में पहचान लेने के बाद दोनों बच्चों को सकुशल परिजनों को सौपा गया जिस पर उक्त बच्चों के परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही और सहयोग की भूरी भूरी प्रशंसा की गई एवं धन्यवाद किया गया।

Related Articles

हिन्दी English