मुनि की रेती : 11 दिन से लापता कॉलेज छात्रा का कुछ पता नहीं चला, परिजनों ने किया ढालवाला चौकी का घेराव

मुनि की रेती /ऋषिकेश : मुनि की रेती स्थित ढालवाला से एक कॉलेज की छात्रा गयाब होने का मामला सामने आया है. छात्रा को 11 दिन हो गए हैं अभी तक कुछ सुराग नहीं लग पाया है. मामला प्रेम प्रसंग का बतया जा रहा है. मामले में पुलिस ने गुमशुदगी लिखी है लेकिन अभी तक खोजबीन पुलिस की जारी है. वहीँ परिजनों ने नाराज हो कर आज ढालवाला चौकी का शाम के वक्त घेराव किया. दरअसल विनीता भंडारी (22) 4 तारीख से लापता है. 11 दिन हो गए हैं घर से गयी हुई उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने अर्जुन रावत नाम के युवक पर शक जाहिर किया है. जो श्यामपुर में कोचिंग चलाता है. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है.
छात्रा के मामा गजेन्द्र सिंह कंडीयाल का कहना है अर्जुन नाम के युवक पर शक है. पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने गुमशुदगी लिखी है लेकिन अभी तक लड़की को ढूंढ नहीं पायी. बड़ी बहन बबिता ने बताया विनीता और अर्जुन एक दूसरे को जानते हैं मुझे इसकी जानकारी थी लम्बे समय से. ऐसे में अर्जुन रावत पर उनका शक गहरा गया है. काल रिकार्ड्स में भी उनके बीच बातचीत होने की बात परिजन कह रहे हैं. छात्रा चार बहनों में सबसे छोटी है. बाकी तीन बहनों की शादी हो चुकी है. अभी छात्रा BA फर्स्ट इयर की छात्रा है. परिवार में उससे से छोटा एक भाई है. बड़ी बहन बबिता के मुताबिक़ सीसीटीवी में नटराज चौक की तरफ पैदल जाते हुए दिखाई दी है. उसके बाद कुछ पता नहीं. सीसीटीवी भी कई बंद बताये जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस को भी ढूढने में कठिनाई हो रही है. पिता महावीर सिंह भंडारी दिल्ली चालक हैं और दिल्ली में गाडी चलाते हैं. दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी छात्रा की बहन बबिता को लम्बे समय से थी. लेकिन माता पिता को कुछ समय पहले पता चला. वहीँ छात्रा की माता का रो रो कर बुरा हाल है. लम्बगांव इलाके का रहने वाला है परिवार और ढालवाला में वार्ड नंबर 10 में रहता है. पुलिस के अनुसार मामले में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं खोजबीन में. संदिग्ध युवक अर्जुन से भी पूछताछ जारी है.