नरेन्द्रनगर :स्वाद ऐसा कि उंगलियाँ चाटते रह गए विदेशी मेहमान, देवभूमि मां गंगे स्वयंसेवी  चैरिटेबल ट्रस्ट का स्टाल लगा WEST IN होटल में

रीना उनियाल की पहल ला रही है रंग, देश विदेश में पहुँच रहे हैं पहाड़ी उत्पाद

Ad
ख़बर शेयर करें -
रीना उनियाल अपने उत्पादों संग स्टाल में

नरेन्द्र नगर : ढालवाला निवासी तीलू रौतेली अवार्ड से नवाजी गयी प्रसिद्द सामाजिक कार्यकर्त्ता रीना उनियाल की संस्था ने एक स्टाल फेमस होटल West In में लगाया. उनियाल के मुताबिक़,  यह  एक निजी   कंपनी के माध्यम से संस्था देवभूमि मां गंगे स्वयंसेवी  चैरिटेबल ट्रस्ट को होटल वेस्वेट इन नरेंद्र नगर में अपनी लोक संस्कृति ,पहनावे, आभूषण, खान पान के प्रचार प्रसार करने का मौका मिला. जिसमें बाहर से आए हुए आगंतुकों  ने बहुत ही हर्ष से हमारे आभूषण पहन पहन कर आनंदित हुए तथा हमारी लोक संस्कृति पहनावे और खान-पान के  बारे में उन्होंने हमसे  विस्तार में हमसे चर्चा की. हमारे पहाड़ी (नमक )और पारंपरिक  वेशभूषा आभूषणों को उन्होंने बहुत पसंद किया. जिसमें हमारी पहाड़ी लोन,अप्पन आर्ट, स्टोन आर्ट यह भी शामिल थी.  पहाड़ी उत्तराखंडी संस्कृति को आगे बढ़ाने देश विदेश तक पहुंचाने का कार्य करते हुए संस्था की संस्थापक अध्यक्ष रीना उनियाल, संस्थापक सचिव अमिता उनियाल, रश्मि अमोली, प्रिया,  निशा अग्रवाल, योगेश उनियाल,शगुन भटनागर ने अपने पहाड़ के उत्पादों को मेहमानों के सामने रखा.मेहमान ख़ास तौर पर सिलबट्टे पर पीसा हुआ पहाड़ी लूण को चक कर उंगलियाँ चाटते रह गए.   रीना के मुताबिक़,  सभी आगंतको ने हमारे पहाड़ी नमक शकर गंजी अरबी का लुत्फ उठाया.

ALSO READ:  "कचरा मैन"....ऋषिकेश की सड़कों में घूमता हुआ दिखाई दिया

Related Articles

हिन्दी English